PM Kisan Samman Nidhi ka paisa Kaise Dekhe,पीएम किसान सम्मान निधि का पेमेंट कब आएगा,pm kisan status check,pm kisan beneficiary status,pm kisan status kyc,pm kisan samman nidhi,pm kisan list,pm kisan.gov.in registration,pm kisan.gov.in login,pm kisan samman nidhi check.
PM Kisan Samman Nidhi ka paisa Kaise Dekhe : नमस्कार दोस्तों उम्मीद करता हूँ आप लोग अच्छे होंगे आज की पोस्ट में हम लोग जानेगे कि पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा कैसे चेक करें यह तभी सम्भव है बी मेरी यह जानकारी आप शुरू से अंत तक पढेंगे तभी आप सब पीएम किसान सम्मान निधि का पेमेंट कब आएगा की जानकारी समझ पायंगे ,दोस्तों हम आज इस पोस्ट में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से सीखेंगे की पीएम किसान की 7th इन्सटॉलमेंट कब मिलेगा तो देर न करते हुए चलिए जानते है पूर प्रोसेस .
7th Installment कब मिलेगा पीएम किसान निधि का
पीएम किसान सम्मान निधि की सातवीं क़िस्त कब मिलेगा : मेरे सभी किसान भाई मै थोड़ा आप लोगों को पहले जानकारी बता दूं फिर आगे पूरी कहानी समझेंगे जैसा की आप लोगों को पता है यह स्कीम हमारे भारत देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पहली क़िस्त दिसम्बर 2018 से मार्च 2019 तक लाभार्थी को मिला आज नवम्बर 2020 चल रहा है अबतक कुल पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 तक कुल छः क़िस्त आ चुकी है और अगला माह दिसम्बर का है जिसमे पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 की सातवीं क़िस्त आने वाली है .
2000 की अगली क़िस्त कब मिलेगा -पीएम किसान सम्मान निधि का
पीएम किसान सम्मान निधि की अगली क़िस्त कब तक : दोस्तों आप को बता दे पीएम किसान सम्मान निधि की पहली क़िस्त दिसम्बर २०१८ से प्रारम्भ हुआ और जो जो किसान भाई अपने आवेदन किया था और उनका पीएम किसान सम्मान निधि का आवेदन फॉर्म सही से भरा गया था उनके बैंक खाते में सरकार ने दो दो हज़ार दाल दिए थे , पीएम किसान सम्मान निधि 2000 रुपया बैंक में कब ट्रांसफर होगा इसकी जानकरी म ऊपर बता चुके है , अगर अभी आप इस स्कीम का लाभ नहीं पा रहे है या पीएम किसान सम्मान निधि का आवेदन नहीं किये है तो आप ऑनलाइन के माध्यम से या ऑफलाइन या अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर इसका आवेदन करवा सकते है तभी आप पीएम किसान सम्मान निधि की सातवीं क़िस्त का लाभ ले सकते है .
पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा कैसे चेक करें
पीएम किसान सम्मान निधि की अगली क़िस्त कब तक : मेरे सभी भारत के किसान भाई हम आपको नीचे की लाइन में बता रहे है पीएम किसान का 2000 रुपया खाते में कब आएगा और आप का पैसा आया की नहीं अगर कोई आवेदन फॉर्म में गड़बड़ी है उसको कैसे सुधारना है ये सब की जानकारी हम आप को बता रहे है इसके लिए आप को इस जानकारी को पूरा पढना होगा तभी आप अच्छे से समझ पाएंगे .
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउसर में गूगल ओपन करना होगा और उसमे “PM Kisan”/पीएम किसान लिखकर सर्च करना होगा .
- पीएम किसान सर्च करने के बाद जो पहले नम्बर पर दिखेगा जैसे –https://pmkisan.gov.in/ इस पर आप को एक बार क्लिक करना होगा .
- जैसे ही आप pmkisan.gov.in पर क्लिक करेंगे आप सीधे पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे .
- अब आप पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट में थोड़ा नीचे फॉर्मर कार्नर / Farmers Corner का सेक्शन दिख रहा होगा .
- Farmers Corner सेक्शन में कई सरे आप्शन दिख रहा होगा मगर आप को उसमे से केवल बेनिफिसिअरी /Beneficiary Status वाले सेक्शन पर क्लिक करना है .
- Beneficiary Status पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आप के सामने दूसरा पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आप से आप का आधार नम्बर /खाता नम्बर /मोबाइल नम्बर भरना होगा .
- आप इन तीनो आधार नम्बर /खाता नम्बर /मोबाइल नम्बर मेसे कोई एक चीज भरकर Get Data पर क्लिक कर देना है आप के सामने आप की पूरी जानकारी खुल जाएगी .
ऑनलाइन मोबाइल से घर बैठे पीएम किसान का आवेदन कैसे सही करे ?
ऑनलाइन नाम ,आधार नम्बर ,मोबाइल नम्बर कैसे सुधारें : दोस्तों आइये जानते है पीएम किसान सम्मान निधि के आवेदन फॉर्म में गड़बड़ी को कैसे सही कर सकते है , अगर आप के आवेदन फॉर्म में करेक्शन करना है आप का पैसा नहीं आरहा है तो जल्दी से ये काम करले –
- सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
- यहाँ आप को फॉर्मर कार्नर सेक्शन में Edit Aadhaar Failure Records वाले सेक्शन में क्लिक कर देना है .
- अब यहाँ पे आप को चार आप्शन दिख रहा होगा जैसे -आधार नम्बर /खाता नम्बर /मोबाइल नम्बर और आपका नाम दिख रहा होगा .
- इन चारो में से आप को केवल एक Farmer Name को सेलेक्ट करना है
- अब इसमें आप को अपना सभी डिटेल्स को सेलेक्ट करना है जैसे – अपना राज्य /जिला /उप-जिला /ब्लाक /गाँव /किसान का नाम और साथ में image code को भरना है और search पर क्लिक कर देना है .
- अब आगे आप का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा इसमें आप दाहिने तरफ edit का बटन दिख रहा होगा उस पर आप को क्लिक करना है .
- edit पर क्लिक करने के बाद आप को तीन जगह पर सही सही आधार जैसा नाम है अपना नाम भरना है ,अपना मोबाइल नम्बर भरना है ,आप अपना आधार नम्बर भरना है,
- सब डिटेल्स भरने के बाद उसी में दाहिने तरफ update का बटन पर क्लिक कर देना है जिससे की आप का डाटा सेव हो जाय .बस आप को यही करना था
- अब आपको कुछ दिन इन्तजार करना होगा जब सबका पैसा आएगा तब आप का भी आ जायेगा आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं हैं .
दोस्तों आज की जानकारी आप लोगों को कैसी लगी उम्मीद करता हूँ अच्छी लगी होगी अगर आप का कोई सवाल या कोई सुझाव हमें जर्रूर नीचे कमेंट करके बताये हम तुरन्त रिप्लाई करेंगे दोस्तों आज हमने जाना कि – पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा कैसे देखें .पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा कैसे चेक करें ,पीएम किसान सम्मान निधि का पेमेंट कब आएगा ,पीएम किसान सम्मान निधि की अगली क़िस्त कब तक ,पीएम किसान सम्मान निधि की सातवीं क़िस्त कब मिलेगा . ..