प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन कैसे करें 2020
प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन कैसे करें 2020:प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य निम्न आय वर्ग के लोगों को किफायती आवास प्रदान करना है,प्रधानमंत्री आवास योजना(prime minister housing scheme) के 4,512 फ्लैटों के लिए पंजीकरण गुरुवार से शुरू हो जाएगा, जो 25 सितंबर तक जारी रहेगा। 2256 फ्लैट बसंतकुंज योजना में हैं और 2256 फ्लैट शारदा नगर विस्तार में हैं। खास बात यह है कि दोनों योजनाओं में एक ही व्यक्ति के आवेदन करने पर उसे एक बार ही शुल्क देना होगा। आवेदकों की सुविधा के लिए एलडीए ने आवेदन करने के लिए 10 केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों पर मौजूद बैंककर्मी आवेदक को एक चालान कॉपी देंगे।

यह कॉपी आवेदक को बैंक में ले जाकर देनी होगी। आवेदक को रकम कैश में जमा करनी होगी। शारदा नगर विस्तार में फ्लैटों का निर्माण किया जा चुका है। इस योजना में तीन लाख रुपये तक की वार्षिक आय सीमा तय की गई है। इसका प्रमाणपत्र तहसील से बनेगा। डूडा में रजिस्ट्रेशन करा चुके पात्रों के अलावा अन्य लोग भी प्रधानमंत्री आवास योजना में अप्लाई कर सकेंगे मगर, उनकी पात्रता की जांच होगी। करीब तीन सौ वर्ग फीट के फ्लैटों की कीमत चार लाख रुपये है।
दो वर्ष बाद आवंटी प्रधानमंत्री आवास योजना फ्लैट बेच सकेंगे
फ्लैट आवंटन होने के दो वर्ष बाद इसको बेचा जा सकेगा। दो वर्ष से पूर्व इन आवासों को एलडीए फ्री होल्ड नहीं करेगा। इससे पहले इस तरह के गरीब आवासों के लिए 15 वर्ष तक का समय फ्री होल्ड के लिए तय था।
इन केंद्रों पर होगा प्रधानमंत्री आवास योजना में पंंजीकरण
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर विस्तार सामुदायिक केंद्र, प्राधिकरण भवन गोमती नगर के बारादरी हॉल मेें, स्मृति उपवन आशियाना, देवपुर पारा एमएमएआइजी ब्लॉक, एलडीए स्टेडियम अलीगंज, जनेश्वर एंक्लेव कुर्सी रोड, लालबाग एलडीए ऑफिस, जॉगर्स पार्क बसंतकुंज, डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क व चौक।
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)ऑनलाइन आवेदन 2020
प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन कैसे करें 2020:प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य निम्न आय वर्ग के लोगों को किफायती आवास प्रदान करना है,
आय समूह | घरेलू आय (प्रति वर्ष) |
आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (EWS) | 0 – 3 लाख रु. |
निम्न आय समूह (LIG) | 3 लाख रु. से 6 लाख रु. तक |
मध्य-आय समूह 1 (MIG-I) | 6 लाख रु. से 12 लाख रु. तक |
मध्यम-आय समूह 2 (MIG-II) | 12 लाख रु. से 18 लाख रू. तक |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2015 में शुरू की गई यह योजना अन्य लाभों के साथ 20 वर्षों के लिए होम लोन पर 6.5% की ब्याज़ सब्सिडी प्रदान करती है। PMAY योजना के लिए आवेदन करने और होम लोन पर सब्सिडी का लाभ उठाने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है। जो ग्राहक PMAY योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वे PMAY आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन भरकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
ध्यान दें:
- योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधार न० अनिवार्य है। यदि आपके पास आधार नंबर नहीं है, तो इसे निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से प्राप्त करें। PMAY ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका निम्नलिखित है।
- PMAY योजना के लिए आवेदन करने और होम लोन पर सब्सिडी से लाभ पाने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 है। PMAY – CLSS के तहत MIG I & MIG II श्रेणी की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2020 है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन Apply प्रक्रिया 2020
दोस्तो प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY )आवेदन ऑनलाइन फॉर्म भरने का तरीका निम्नलिखित है जो हमने आप को अच्छे से step by step और फोटो के साथ बताया है तो देर न करते हुए शुरू करते है .
स्टेप 1: PMAY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा .या तो आप यही से डायरेक्ट जा सकते है प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY ) की आधिकारिक वेबसाइट- https://pmaymis.gov.in

स्टेप 2: इसके बाद आप को Assessment लिंक को चुनना होगा ,“Citizen Assessment” ड्रॉप-डाउन मेनू में वेबसाइट के होमपेज पर, “Benefits under other 3 components” का विकल्प चुनें।

आपको एप्लिकेशन पेज पर भेज दिया जाएगा। यहां आपको सभी आवश्यक जानकारी जैसे लाभार्थी का नाम, मोबाइल नम्बर,ई-मेल, सभी व्यक्तिगत जानकारी, इनकम स्टेटमेंट , बैंक खाता और अन्य सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है।

स्टेप 5: इसके बाद PMAY एप्लिकेशन को सेव करना होगा ,एक बार जब आपने सभी जानकारी दर्ज कर दी है तब आपको डिस्कलेमर चेकबॉक्स बटन पर क्लिक करना होगा व कैप्चा दर्ज करना होगा। आप भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
जो ग्राहक प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे राज्य सरकारों द्वारा स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में उपलब्ध फॉर्म भरकर ऐसा कर सकते हैं। फॉर्म को 25+GST की मामूली फीस पर खरीदा जा सकता है। जिन आवेदकों के पास CSCपर जाने का समय नहीं है, वे निम्नलिखित तरीके से PMAY आवेदन पत्र का प्रिंट ले सकते हैं:
step 1: प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट पर जाएं
step 2: नागरिक मूल्यांकन लिंक के तहत , प्रासंगिक विकल्प का चयन करें
step 3: वेरीफाई के लिए अपना आधार नंबर दर्ज करें
step 4: एक बार फॉर्म दिखाई देने के बाद, अपने माउस को राइट-क्लिक करें और ‘ प्रिंट ‘ विकल्प चुनें
PMAY योजना के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ निम्नलिखित हैं :
- आधार नम्बर
- पहचान का प्रमाण (जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस)
- निवास का प्रमाण (जैसे मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस)
- यदि आवेदक अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखता है, तो उसका का प्रमाण देना होगा
- राष्ट्रीयता का प्रमाण (जैसे पासपोर्ट और मतदाता पहचान पत्र)
- आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (EWS) और निम्न आय वर्ग (LIG) आय समूहों के तहत आने वाले आवेदकों को उसी का प्रमाण पत्र प्रदान करना होगा
- आय का प्रमाण (नवीनतम सैलरी स्लिप इनकम टैक्स रिटर्न)
- प्रॉपर्टी ऐसेसमेंट सर्टिफिकेट
- बैंक स्टेटमेंट
- आवेदक के पास ‘पक्का’ घर नहीं होने का प्रमाण।
- आवेदक के योजना के तहत घर के निर्माण का प्रमाण (यदि लागू हो)।
प्रधानमंत्री आवास योजना योजना(PMAY) ऑनलाइन आवेदन करने के लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के मुख्य लाभ इस प्रकार हैं ।
- ट्रैक करने में आसान: एक बार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट किए जाने के बाद, इसे PMAY योजना पर आसानी से ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकता है।
- आसान आवेदन :PMAY ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना आसान है। यह आपको व्यक्तिगत रूप से CSC पर जाने और लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी से भी बचाता है। PMAY योजना के लिए आवेदन फॉर्म आप अपने घर पर आराम से ऑनलाइन भर सकते हैं ।
दोस्तों आज की पोस्ट प्रधानमंत्री आवास योजना योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़,आप लोगो को कैसी लगी उम्मीद करता हूँ मेरे द्वारा दी गयी प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया,प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)ऑनलाइन आवेदन 2020,प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन कैसे करें 2020, सभी सुचना आप को अच्छे से समझ गए होंगे अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो कृपा करके नीचे कमेंट करे हम आप की जरूँ मदद करेंगे दन्यवाद ||आप का अपना साथी ||
3 thoughts on “प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन कैसे करें 2020-PMAY Apply Online”