
Quora Se Paise Kaise Kamaye 2023 : दोस्तों जहाँ लोग सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी से पैसे कम रहे है वहीँ दूसरी तरफ लोग ऑनलाइन माध्यम से अच्छा खासा पैसा कम रहा है , ऑनलाइन से घर बैठे पैसे कमाना बहुत ही आसान है , अगर बात करे ऑनलाइन पैसे कमाने के प्लेट फॉर्म की तो आपको बाते आज के समय में आपको बहुत से ऑनलाइन पैसे कमाने या घर बैठे पैसे कमाने के बहुत सरे उदाहरण मिल जायेंगे , आपको जीता जागता उदाहण बताता हूँ जिसके माध्यम से लोग लाखो , करोड़ों रूपये छाप रहे जैसे – यूट्यूब से , फेसबुक से ,यूट्यूब शॉर्ट्स से , इन्स्टाग्राम से यूट्यूब व्लोग्गिंग , यूट्यूब कॉमेडी , वेबसाइट से , क्वोरा (अंग्रेज़ी: Quora) आदि बहुत सारे प्लेटफॉर्म है जिनसे कमाई होती है .
Quora क्या है और कैसे काम करता है ?
What is Quora : दोस्तों आगे बढ़ने से पहले इस Quora क्या है इसके विषय में जान लेते है , Quora (कुओरा) एक सोशल मीडिया वेबसाइट है जिसपे लोग अपने किसी भी समस्या को पूंछते है और बताते है , इसका मोबाइल एप्प भी गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा , Quora (कुओरा) को कैलिफोर्निया देश ने जून 2009 में Adam D’Angelo लोगों के समाश्या समाधान हेतू बनाया था और अभी तक चल रहा है , बदलते समय के अनुसार लोग इससे भी पैसा कमा रहे है . इस्पे काम करना बहुत ही आसान है , आपको Quora (कुओरा) पर अकाउंट बना लेना है और आप जिस कटेगरी या विषय के क्षेत्र में जानकारी रखते है उसके बारे में लोगों की समाश्या का निवारण कर सकते है .
Quora (कुओरा) पर अकाउंट कैसे बनाये ?
How To Create Quora Account : दोस्तों Quora (कुओरा) पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है अगर आप सच में इस वेबसाइट पर अकाउंट बना कर और लोगों की समस्या का समाधान करना चाहते है तो नीचे में दिए गए स्टेप्स को फालो करके Quora (कुओरा) पर अकाउंट बना लेना है .
- सबसे पहले आपको एक जीमेल आईडी बना लेनी है , अगर पहले से जीमेल आईडी बना है तो ठीक है .
- उसके बाद आपको अपने किसी वेब ब्राउज़र में – https://www.quora.com/ लिखा कर सर्च कर लेना है .
- अब Quora (कुओरा) आप की वेबसाइट ओपन हो जाएगी .
- आगे आपको Continue with Google पर क्लिक करके अपने जीमेल आईडी से लॉग इन हो जाना है .
- इसके बाद आप को अपनी पसंद के अनुसार Topics को चुनना है जिनके बारे में जानकारी देनी या लेनी है .
- इस तरह से आप का सफलतापूर्वक Quora (कुओरा) पर अकाउंट बना गया है .
- आगे आप अपने अनुसार Profile की Setting पर क्लिक करके कस्टमाइज कर लेना है .
Quora का उपयोग ( Use ) कैसे करे ?
How To Use Quora : Quora उपयोग करना बहुत आसान है लेकिन जब कोई इसके बारे में पहली बार सुनता है तो उसको इतना पता नहीं होता है की इसका उपयोग कैसे किया जाता है, यदि आप भी Quora के नए यूजर है और इसको उपयोग करने चाहते है तो निचे दी जा रही जानकारी को विस्तार से पढ़ कर समझ सकते है .
Quora Feed (कुओरा फ़ीड) : जब आप Quora पर लॉग इन करेंगे तो आप के सामने होम पेज ओपन हो जायेगा , जिसको Feed कहा जाता है यहाँ पर आप अन्य यूजर के द्वारा पोस्ट किये गए सवालों एवं जवाबों को देख सकते है और पढ़ कर सकते है , Feed के नीचे आपको वो कटेगरी दिखाई देंगी जो आपने अकाउंट बनाते समय सेलेक्ट किये थे , आप किसी भी Particular Category पर क्लिक करके सवाल – जवाब देख सकते है और अपना सुझाव दे सकते है .
Answers : इस Answer Option में आप को वे सवाल मिलेंगे जो अन्य Users ने पूछे है एवं आप से जवाब जानने के लिए अनुरोध किया है, यदि सवालों के जवाब आप को पता है तो आप उन सवालों के जवाब दे सकते है .
Spaces : इस Spaces फ़ीचर के द्वारा आप ग्रुप और पेज भी बना सकते है जैसा कि Facebook Page होता है ठीक वैसे ही Quora पर आप Page बना सकते है , Quora पर इन Page को Spaces नाम दिया गया है . इससे Spaces में आपको डेली अपने सवाल करना है और लोगों के जबाब देने होगे .
Notifications : Quora पर हर Activity की जानकारी इस Notification के माध्यम से मिलती रहेगी .
Search Quora : इस Feature के माध्यम से आप किसी भी सवाल को सर्च करने के लिए कर सकते है .
Profile : यहाँ पर आप अपनी प्रोफाइल में जरूरी बदलाव कर सकते है, Profile picture, email, mobile no., नोटिफिकेशन settings, language इत्यादि को अपडेट करने के लिए है .
Change Language : आप को दाहिने तरफ में एक ग्लोब का LoGo दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आप भाषा को बदल सकते है .
Quora (कुओरा) मोनेटाइज कैसे करे ?
How To Monetize Quora : दोस्तों Quora Space को Monetize करने के लिए आपको अपना Quora Space में लोगों के सवालों का जवाब लगातार देना होगा, जब आपके कमाई $10 या इससे ज्यादा हो जाएगी तो फिर Quora टीम आपके Quora Space का रिव्यु करेंगे और सब कुछ ठीक मिलने पर वो आपको Quora Space से कमाई करने का अप्रूवल दे देंगे . और Quora Monetization Enable करने लिए आपको फोलोवेर्स और सब्सक्राइबर की आवश्यकता नहीं पड़ती है , Quora का अकाउंट ओपन करते ही आप अपने Quora अकाउंट / Spaces / Page को Monetize कर सकते है .
Quora Monetization Enable करने का तरीका क्या है ?
Quora Monetization Process Step By Step : दोस्तों यूट्यूब की तरह इस प्लेट फॉर्म में भी Monetize का फीचर आ गया है , जहाँ हर सोशल मिडिया प्लेट फॉर्म से पैसे कम रहे है वहीँ पर Quora पर अकाउंट बनाकर तुरंत ही Monetization कर सकते है . आइये जानते है स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस .
- दोस्तों Quora पर अकाउंट बनाने के बाद आपको यह Monetization फीचर देखने को मिलेगा .
- आपको Quora में लॉग इन हो जाना है और अपने प्रोफाइल पर क्लिक कर देना है .
- यहाँ प्रोफाइल के सेक्शन में बहुत सारे आप्शन दिखाई दे रहे होंगे .
- आपको $ Monetization वाले आप्शन कर देना है .
- आगे आपको Enable/Accept करने का आप्शन मिल जायेगा आपको उसपर क्लीक कर देना है .
- अब यहाँ पर आपको तीन तरीका के बारे में बताएगा जिसके माध्यम से आप Quora से पैसे कमा पाएंगे .
- आपको जिस माध्यम से पैसे कमाना है उसको Enable कर लेना है अन्यथा Skip कर देना है .
- इस तरह से आपका पूरा Quora Monetization का प्रोसेस पूरा हो जायेगा .
दोस्तों इस तरह से आज की जानकारी “Quora Se Paise Kaise Kamaye 2023” पूरी होती है , आज के पोस्ट में आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स बना हुआ है आप सब वहां से सवाल या कोई सुझाव दे सकते है . आपका अपना साथी “www.pleaseindia.com” / इस जानकारी “Quora Se Paise Kaise Kamaye 2023,Quora Monetize कैसे करें” को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाना आपका जिम्मेदारी है , जिस्सी और लोगों का भला हो सके और Quora से पैसे कमा सके .