WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RRB Group D New Vacancy 2025 Out : 10 पास रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का मौका , 32438 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू आज ही करें आवेदन

RRB Group D New Vacancy 2025 Out : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की नयी भर्ती रेलवे ग्रुप डी जिसको लेवल 1 कहते है उसका Notification आज 21 जनवरी 2025 को निकाल दिया गया है . इस बार रेलवे ग्रुप डी में कुल – 32438 पद भरें जायेंगे आसा है इस भर्ती में आगे और ज्यादा संख्या लगभग 56 हजार प्लस होने वाली है .

RRB Group D New Vacancy 2025 Out
RRB Group D New Vacancy 2025 Out

अभी तक रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से कई अन्य पदों जैसे – रेलवे जूनियर इंजिनियर , RRB RPF SI , RRB NTPC , RRB Loco Pilot , RRB Isoleted , RRB Technician आदि सभी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो  चुकी है . आज रेलवे ग्रुप डी का Notification आ गया है 23 जनवरी 2025 से आवेदन चालू होगा .

Railway Level 1 RRB Group D New Vacancy 2025 

भारत में अगर किसी विभाग में सबसे ज्यादा सरकारी कर्मचारी है तो वह सिर्फ रेलवे है , रेलवे में हर साल लाखों की संख्या में नयी नयी भर्ती रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से निकाली जाती है . और उन सभी भर्ती में हर एक विभाग में नए नए लोगों को मौका देती है .

इसे भी पढ़ें : Allahabad High Court Recruitment 2024 : इलाहाबाद हाई कोर्ट में 3306 पदों पर निकली भर्ती , सिर्फ 8 पास पर मिलेगी नौकरी

भीते साल 2024 में 2.5 लाख से ज्यादा की भर्ती RRB RPF SI , RRB NTPC , RRB Loco Pilot , RRB Isoleted , RRB Technician आदि की गयी है , और नए साल के शुरुआत में ही रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से रेलवे ग्रुप डी की 32438 पद भरे जाने है .

RRB Group D New Vacancy 2025 Importent Dates

भर्ती बोर्ड का नाम  रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
नोटिफिकेशन की तारीख : 22/01/2025
आवेदन प्रारम्भ तारीख : 23/01/2025 को रात 12 बजे से शुरू
आवेदन समाप्त तारीख : 22/02/2025 रात 12 बजे तक
आवेदन माध्यम : ऑनलाइन
एप्लीकेशन फीस : 500 और 250
फॉर्म करेक्शन तारीख :  25/02/2025 रात 12 बजे तक
कुल पद :  32438
कुल रेलवे जोन : 15
कुल केटेगरी : 14
परीक्षा तिथि : NA
एडमिट कार्ड : NA
ग्रुप डी रिजल्ट 2025 : NA
अधिकारिक वेबसाइट : https://www.rrbapply.gov.in/

RRB Group D New Vacancy 2025 Education Qualification

रेलवे भर्ती बोर्ड में रेलवे ग्रुप डी के  32438 पदों का Notification आज निकाल दिया है , अगर आप रेलवे में ग्रुप डी के पद पर जाना चाहते है और अपना जीवन रेलवे की सेवा में लगाना चाहते है तो इसके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने कुछ शैक्षिक योग्यता निर्धारित किया है . अगर आपके पास है तो आप रेलवे ग्रुप डी का फॉर्म अप्लाई कर सकते है .

  1. हाई स्कूल पास अथवा
  2. ITI पास अथवा इसके समकक्ष कोई शैक्षिक योग्यता (NAC) NCVT
RRB Group D New Vacancy 2025 Physical Eligibility

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी लेवल 1 पोस्ट के लिए कुछ भौतिक योग्यता को निर्धारित किया है , अगर आप रेलवे ग्रुप डी की कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) पास कर लेते है तो उसके बाद आपको भौतिक योग्यता के लिए बुलाया जाता है .

पुरुष अभ्यर्थी के लिए : 2 मिनट में 35 KG का भार लेकर 100 मीटर का चक्कर लगाना होता है और दूसरा आपको 4 मिनट 15 सेकंड में 1000 मीटर की दौड़ लगनी होती है .

महिला अभ्यर्थी के लिए : 2 मिनट में 20 KG का भार लेकर 100 मीटर का चक्कर लगाना होता है और दूसरा आपको 5 मिनट 40 सेकंड में 1000 मीटर की दौड़ लगनी होती है .

नोट : इसमें आपको केवल एक ही मौका दिया जाता है .

Railway Group D New Vacancy 2025 Age 

रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से रेलवे ग्रुप डी की नयी भर्ती का 32438 पदों पर आज Notification आ गया है , इसमें शैक्षिक योग्यता सिर्फ 10 पास रखा है और आईटीआई पास . लेकिन इसमें आयु की सीमा को लेकर कुछ नया अपडेट है अगर आप इसके अन्दर आते है तो आप RRB Group D का फॉर्म आवश्य भर सकते है .

  • कम से कम 18 वर्ष पूरा फॉर्म भरने के समय तक
  • अधिकतम 36 वर्ष

अगर आप अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति से आते है तो आपको जाति प्रमाण पत्र के आधार पर 5 वर्ष की और अधिक छूट मिल जाती है .

Railway Group D New Vacancy 2025 Fees

रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर 32438  की संख्या में भर्ती की जानी है , आप अपनी योग्यता के अनुसार 14 केटेगरी में किसी एक रेलवे बोर्ड से फॉर्म भर सकते है .लेकिन आपको उसके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से निर्धारित एप्लीकेशन का भुगतान करना होता है .

  1. PwBD / Female /Transgender/ Ex-Servicemen , SC/ST/Minority Communities/ Economically Backward Class (EBC) के लिए 250 रुपया है .
  2. उसके अलावा अन्य सभी के लिए 500 रुपया देना होगा .

नोट : जब भी अभ्यर्थी अपना CBT दे देगा उसके बाद आपको रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से 500 में से 400 और 250 वाले का 250 रुपया खाते में भेज दिया जाता है .

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.