RRB NTPC Notification 2024 Out : आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 11558 पदों के लिए आवेदन 14 सितंबर से

RRB NTPC Notification 2024 Out : बहुत दिनों से आप सब रेलवे के सबसे अच्छी नौकरी RRB NTPC 2024 का इंतज़ार कर रहें है , आप सब के लिए बहुत बड़ी खबर सबसे पहले मै आपको अपने पोस्ट के माध्यम से देने वाला हूँ . आपको इस पोस्ट RRB NTPC Notification 2024 Out में दी गयी जानकारी को पूरा पढ़ कर RRB NTPC 2024 की समस्त जानकारी जान सकते है .

इससे पहले आप आप सब ने रेलवे के अन्य पदों पर जैसे – ALP , Technician , RRB JE , Paramedical में अपना – अपना आवेदन कर चुके होंगे , अभी रेलवे की दो भर्ती और आने वाली है जिसमे की RRB NTPC और RRB Group – D या level 1 कहते है .जिसमे से RRB NTPC 2024 का Notification आ चूका है जिसके सम्पूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाली है .

RRB NTPC Notification 2024 Out : Form भरना Start कब से होगा ?

RRB CALANDER के मुताबिक RRB NTPC 2024 का नोटिफिकेशन जुलाई 2024 से सितम्बर 2024 तक आना था , और आ भी गया . आपको बता दें जुलाई 2024 से सितम्बर 2024 के बीच में रिवाय द्वारा तीन Notification जारी किया गया है . जिसमे ParaMedical Category , RRB JE और अब RRB NTPC  का Notification जारी हो गया है .

RRB NTPC Notification 2024 Out
RRB NTPC Notification 2024 Out

RRB NTPC 2024 का फॉर्म भरना 14 सितम्बर 2024 से शुरू हो 13 अक्टूबर 2024 तक कर सकते है . आपको फॉर्म भरने के लिए पूरा एक महिना का समय मिल रहा है . आप समय रहते अपना – अपना फॉर्म RRB की अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम से भर लेना है . नहीं तो वेबसाइट बाद में सर्वर के कारण फॉर्म भरना मुस्किल हो जायेगा .

RRB NTPC Notification 2024 Out : फॉर्म कौन – कौन भर सकता है ?

RRB NTPC में दो तरह के पोस्ट रेलवे के द्वारा निकला गया है , जिसमे पहले पोस्ट में 12th वालों के लिए Level 2 , 3 में रखा गया है और जो Graduation किये है उनके लिए Level 4 ,5 ,6 में रखा गया है . इसलिए 12th और किसी भी विषय में डिग्री हो , वह भी इस RRB NTPC में फॉर्म भर सकते है .

Clik Here For More Info : Free Instant E-Pan Card kaise banaye – फोन से पैन कार्ड कैसे बनाएं

RRB NTPC में ये सभी पद Non Technical Popular Categories के अंतर्गत आते है . और Graduation करने वाले सभी Level – 2,3,4,5,6 के लिए आवेदन कर सकते है . इसमें आयु – 18 – से 36 वर्ष तक के बच्चों को आवेदन करने का मौका दिया गया है . जो की बहुत ही अच्छा RRB ने कर दिया .

RRB NTPC Notification 2024 Out : कितने पदों पर भर्ती होगी ?

दोस्तों RRB NTPC 2024 में जो इस समय भर्ती होने के लिए Notification निकली है उसमे कुल – 11558 पद है . 12th पास के लिए नीचे ने दिए गए टेबल के अनुसार पद की संख्या को देख सकते है –

S.No Name of the posts Total Vacancies(All RRBs)
1 Junior Clerk cum Typist 990
2 Accounts Clerk cum Typist 361
3 Trains Clerk 72
4 Commercial cum Ticket Clerk 2022
Grand Total 3445

और RRB NTPC Graduation Pass/12th पास के लिए नीचे ने दिए गए टेबल के अनुसार पद की संख्या को देख सकते है –

S.No Name of the posts Total Vacancies(All RRBs)
1 Goods Train Manager 3144
2 Chief Commercial cum Ticket Supervisor 1736
3 Senior Clerk cum Typist 732
4 Junior Account Assistant cum Typist 1507
5 Station Master 994
Grand Total 8113
RRB NTPC Notification 2024 Out : फॉर्म भरने का फीस कितना लगेगा ?

रेलवे बहुत ही कम फीस ले रहा है , और इस बार भी फीस में कोई बढोत्तरी नहीं हुई है , रेलवे में फॉर्म भरने के लिए क्या फीस लगता है टेबल के माध्यम से जानते है . क्योंकि हर कटेगरी की अलग – अलग फीस फॉर्म भरने में लगता है .

S.No Category Fee
1 For GEN/OBC Rs. 500/-
CBT-1 एग्जाम देने के बाद आपको 400 रुपया वापस किया जायगा .
2 For SC/ST/PWD/Women/Ex-Service Man/Transgender/Minorities/Economically Backward Rs. 250/-
CBT-1 एग्जाम होने के बाद 250 रुपया वापस किया जायेगा
RRB NTPC Notification 2024 Out : परीक्षा पैटर्न कैसा रहेगा ?

RRB NTPC के परीक्षा पैटर्न कर बारे में अगर बात करें तो इसमें चार चरण होते है , जिसमे से सबसे पहले आपको CBT- 1 की परीक्षा देनी होगी , उसके बाद आपका CBT-2 होगा , इसको पास करने के बाद आपका टाइपिंग टेस्ट होगा और अंत में आपका डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा .

RRB NTPC Exam Pattern 2024 [Stage-1]
Sections No. of Questions Total Marks Duration
Mathematics 30 30 90 minutes
General Intelligence and Reasoning 30 30
General Awareness 40 40
Total 100 100
RRB NTPC Exam Pattern 2024 [Stage-2]
Sections No. of Questions Total Marks Duration
Mathematics 35 35 90 minutes
General Intelligence and Reasoning 35 35
General Awareness 50 50
Total 120 120

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!