Shramik Card Kaise Banta Hai : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के हमारे नए पोस्ट की जानकारी में आज हम सभी लोग जानेंगे श्रमिक कार्ड कैसे बनता है , और श्रमिक कार्ड को डाउनलोड कैसे करते है के बारे , और भी बहुत सी जानकारी श्रमिक कार्ड से सम्बंधित आप लोगो तक इस पोस्ट की जानकारी Shramik Card Kaise Banta Hai पहुचाउंगा , तो आप पूरा पोस्ट शुरू से अंत तक जरूर पड़े , आपके मन में कोई भी सवाल है उसका जबाब यहाँ हमारी पोस्ट में आपको मिल जायेगा , और यह जानकारी मै बताने जा रहा हूँ वह उत्तर प्रदेश सरकार की है , जी भी श्रमिक यूपी के है उनके लिए बहुत ही सानदार जानकारी होने वाली है , तो दोस्तों आइये जानते है Shramik Card Kaise Banta Hai की जानकारी .
Labour Card Kaise Banta Hai ?
यूपी लेबर कार्ड कैसे बनाएं : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे हमारे भारत में कितनी बेरोजगारी है इस समय , लगभग सत्तर प्रतिशत लोग प्राइवेट कम्पनी में काम करते है , इसके बाद दोस्तों अगर राज्य स्तर पे बात करें तो बिहार राज्य सबसे ज्यादा गरीबों वाला राज्य है , और लगभग हर राज्यों में अस्सी प्रतिशत जनता रोज काम करके अपना पेट पालता है , जिसमे राज मिस्त्री ,पेंटर ,बढही ,पान बेचने वाला , लेबर ,कुम्हार ,ठेले वाले लगभग पच्चास प्रकार के कामगार बेचारे रोज काम करते है तब कहीं जाकर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन कर पाते है , यहीं कारण से हर राज्यों की सरकारें इनके लिए लेबर कार्ड या श्रम कार्ड या मजदूर कार्ड बनवा कर श्रमिको को आर्थिक लाभ देती है , जिससे की इनका जीवन यापन अच्छे से हो सके .
श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाये : दोस्तों ऊपर में हमने बाते की हर राज्यों की सरकार सभी गरीब लोगों को अपने स्कीम की मदद से कामगारों को बहुत सारे लाभ मुहिया कराती है जैसे – जब श्रमिक के घर कोई बच्चा पैदा होता है , श्रमिक के विवाह के समय अनुदान ,श्रमिक के बेटी की विवाह के समय अनुदान , श्रमिक के माकन निर्माण में ,श्रमिक के शौचालय निर्माण में ,श्रमिक के बच्चों के पढाई में , श्रमिक के स्वास्थ्य में अनुदान ,श्रमिक के मृत्यु के दौरान पत्नी को अनुदान आदि बहुत सारी सुबिधा सरकार द्वारा सभी श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को ये सारे लाभ मिलता है , दोस्तों इसका आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र ,लोक वाणी केंद्र या आप श्रम विभाग बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकते है .
लेबर कार्ड या श्रम कार्ड कौन बनवा सकता है : दोस्तों श्रमिक कार्ड एक बहुत ही पावरफुल कार्ड होता है जिसके माध्यम से आप राज्य सरकार से अपने और अपने परिवार को एक अच्छा जीवन दे सकते है , नीचे मैंने वो सभी श्रमिक कामगारो की लिस्ट बनाया हूँ जिसमे अगर आप आते है , तो आप जल्दी अपना श्रमिक कार्ड या लेबर कार्ड बनवा ले .
- बेल्डिंग का कार्य
- बढ़ई का कार्य
- कुआँ खोदना
- रोलर चलाना
- छप्पर डालने का कार्य
- राजमिस्त्री का कार्य
- प्लम्बरिंग
- लोहार
- मोजैक पाॅलिश
- सड़क बनाना
- मिक्सर चलाने का कार्य
- पुताई
- इलेक्ट्रिक वर्क
- हथौड़ा चलाने का कार्य
- सुरंग निर्माण
- टाइल्स लगाने का कार्य
- कुएं से तलछट हटाने का कार्य
- चट्टान तोड़ने का कार्य या खनिकर्म
- वर्क-सड़क निर्माण से सम्बन्धित स्प्रे वर्क या मिक्सिंग
- मार्बल एवं स्टोन वर्क
- चौकीदारी – निर्माण सथल पर सुरक्षा प्रदान करने के लिये
- सभी प्रकार के पत्थर, तोड़ने व पीसने का कार्य
- निर्माण स्थल पर लिपिकीय व लेखा कार्य करने वाले कर्मकार
- सीमेन्ट, कंकरीट, ईंट ढोने का कार्य करने वाले
- बांध, पुल, सड़क निर्माण या भवन निर्माण से सम्बन्धित कोई संक्रिया
- बाढ़ प्रबन्धन
- ठंडा व गरम मशीनरी की स्थापना व मरम्मत
- अग्निशमन प्रणाली की स्थापना व मरम्मत
- बडे यांत्रिक कार्य – मशीनरी, पुल का निर्माण का कार्य
- मकानों/भवनों की आन्तरिक सज्जा का कार्य
- खिड़की, ग्रिल, दरवाजे आदि की गढ़ाई व स्थापना का कार्य
- माड्यूलर किचन की स्थापना
- सामुदायिक पार्क या फुटपाथ निर्माण
- ईंट भट्ठों पर ईट निर्माण कार्य
- मिट्टी, बालू, मौरंग खनन कार्य
- सुरक्षा द्वार व अन्य उपकरणों की स्थापना का कार्य
- लिफ्ट व स्वचालित सीढी की स्थापना का कार्य
- सीमेन्ट, ईंट आदि ढोने का कार्य
- मिट्टी का काम
- चूना बनाना
श्रमिक पंजीकरण के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?
- आवेदक की आयु 18-60 वर्ष के मध्य हो .
- आवेदक द्वारा निर्माण श्रमिक के रूप में वर्ष में कम से कम 90 दिन कार्य पूर्ण किया गया हो .
- 02 पासपोर्ट आकार के फोटो .
- नियोजन प्रमाण पत्र/स्वघोषणा पत्र .
- आधार कार्ड की प्रति अनिवार्य है .
- बैंक की पासबुक अनिवार्य है .
- मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
- मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
- आवासीय विद्यालय योजना
- कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना
- सौर उर्जा सहायता योजना
- कन्या विवाह अनुदान योजना
- आवास सहायता योजना
- शौचालय सहायता योजना
- आपदा राहत सहायता योजना
- महात्मा गाँधी पेन्शन योजना
- गम्भीर बीमारी सहायता योजना
- मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना
- अन्त्येष्टि सहायता योजना
- प0 दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना
लेबर कार्ड या श्रम कार्ड या मजदूर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस ?
Labour Card Kaise Banta Hai – दोस्तों ऊपर में हमने हर चीज की जानकारी आपको दिया है , आइये अब जानते है इसका ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कैसे करते है , अगर आप भी अपने मोबाइल से इसका रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो नीचे बताये गए तरीके को फालो करके आप अपना श्रमिक कार्ड बना सकते है .
लेबर कार्ड, श्रमिक कार्ड, मजदूर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन प्रोसेस –
- दोस्तों सबसे पहले आपको यूपी लेबर की अधिकारिक वेबसाइट उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार – “https://upbocw.in/” पर जाना होगा .
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको “ श्रमिक” का एक विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देंगे .
- अब श्रमिक पंजीयन/ संशोधन पर क्लिक करें .
- आपके सामने एक फार्म खुल जाएगा जहां पर अपना आधार नंबर, मंडल, जिला, और अपना मोबाइल नंबर डालकर “आवेदन/ संशोधन करें” के विकल्प पर क्लिक करें .
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे Verify कर लेना है .
- इसके बाद आपके सामने Labour Registration Form खुल जाएगा जिसमें पूछी गई जान सही-सही भरे जैसे, अपना नाम, पिता का नाम, पूरा पता, संबंधित आवश्यक दस्तावेज .
- सभी जानकारी भरने के बाद “ पंजीकरण करें” के विकल्प पर क्लिक करें .
- आपके Registered Mobile Number पर आपका Labour Registration Number आ जाएगा .
- अब आप को एक सप्ताह तक इंतजार करना है इसके बाद आप अपनी पंजीकरण की स्थिति चेक कर सकते हैं .
दोस्तों ये थी आज की जानकारी Shramik Card Kaise Banta Hai, की उम्मीद करता हूँ आपको अच्छीलगी होगी , इस पोस्ट लेबर कार्ड कैसे बनता है से सम्बंधित कोई सवाल है या कोई छेज समझ में न आया हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूँछ सकते है , आज हमने जाना लेबर कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे,श्रमिक पंजीयन कैसे करें आपका अपना साथी www.pleaseindia.com ////