SSC CGL Admit Card 2024 Tier 1 : बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर के SSC CGL का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

SSC CGL Admit Card 2024 Tier 1 : हेल्लो मेरे प्रिय दोस्त अब आपका इंतज़ार ख़तम हो गया है ,क्योंकि अभी हाल ही में आप सब जो एसएससी CGL की तैयारी कर रहे है , और आप सब ने अपना – अपना ऑनलाइन माध्यम से एस.एस.सी सी.जी.एल का फॉर्म भी भरा होगा , तो अभी एसएससी ने आप सब का SSC CGL Admit Card 2024 Tier 1 आ गया है .

आप जल्दी ही अपना -अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लीजिये , जिससे आपको पहले से एस.एस.सी सी.जी.एल का एग्जाम सेंटर का पता चल जायेगा और साथ में ये भी पता चल जाएगा कि आप का परीक्षा किस शहर में है और किस दिन ,तारीख और डेट में होना है .

SSC CGL Admit Card 2024 Tier 1 Exam

SSC CGL का आवेदन 24 जून 2024 से शुरू हो गया था और इसकी लास्ट डेट 27 जुलाई 2024 को थी . जिसमे अगर फॉर्म भरने के समय कोई गलती हुई थी उसकी तारीख 10 से 11 अगस्त 2024 तक दी गयी थी . इस बार SSC CGL में कुल 17727 पद निकली गयी है जो की काफी अच्छा संख्या में निकली है .

SSC CGL Admit Card 2024 Tier 1
SSC CGL Admit Card 2024 Tier 1

SSC CGL में अगर एग्जाम लेवल की बात करें तो यह चार लेवल में होता है , जिसमे सबसे पहले SSC CGL Tier 1 होता है , उसके बाद SSC CGL Tier 2 होता है . जो ऑनलाइन होगा जिसमे बहुबिकल्पीय प्रशन आते है , उसके बाद टाइपिंग टेस्ट होगा , अंत में डाक्यूमेंट्स वेरी फिकेसन होगा .

SSC CGL Admit Card 2024 Tier 1 Status 

SSC CGL के लिए अगर आपने फॉर्म भरा है तो इस समय SSC CGL Tier 1 का एडमिट कार्ड आने वाला है , उससे पहले आपको अपने SSC CGL Tier 1 का एग्जाम स्टेटस चेक करना चाहिए . इससे आपको अपने SSC CGL Tier 1 का एग्जाम किस जिला या शहर में होगा उसका पता चल जाता है .

और साथ में किस दिन , किस तारीख और किस शिफ्ट में होगा और कितने घंटे का पेपर होगा उसकी जानकारी SSC CGL Tier 1 के एडमिट कार्ड आने से एक सप्ताह पहले पता चल जाता है . इसलिए इसको सभी परीक्षार्थी को चेक करना चाहिए , ताकि समय से पहले एग्जाम सेंटर पर पहुँच सके .

SSC CGL Admit Card 2024 Tier 1 Admid Card Download

एसएससी सीजीएल का स्टेटस चेक हो रहा है , और एस.एस.सी सी.जी.एल का स्टेटस चेक करने के एक सप्ताह बाद आपका एडमिट कार्ड आ गया होगा , एस.एस.सी सी.जी.एल का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करना होता है . आइये आसान से तरीको से जानते है .

पहला चरण : सबसे पहले आपको SSC CGL के ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.ssc-cr.org/index.php पर जाना होगा .

दूसरा चरण : वेबसाइट के होम पेज पर Candidate Alert सेक्शन में STATUS / DOWNLOAD ADMIT CARD FOR COMBINED GRADUATE LEVEL EXAMINATION, 2024 (TIER-I) पर क्लिक करना होगा .

तीसरा चरण : आगे आप अपने राज्य को सेलेक्ट करना होगा और Proceed Now पर क्लिक करना होगा .

चौथा चरण : अब आपको IF YOU DO NOT KNOW YOUR REGISTRATION ID. वाले सेक्शन में आ जाना होगा .

पांचवा चरण : सबसे पहले अपना नाम , पिता का नाम , जन्म तिथि , एग्जाम सिटी और दिया गया प्रशन को जोड़ कर बॉक्स में भर देना है .

अंत में सर्च बटन पर क्लिक कर देना होगा , आपका एडमिट कार्ड खुल जायेगा अप यहाँ से अपने मोबाइल , कंप्यूटर , टेबलेट आदि में डाउनलोड करके रख सकते है . बाद में दुकान पर जाकर इसका प्रिंट आउट निकल सकते है .

SSC CGL Admit Card 2024 Tier 1 : Exam Day Instructions

परीक्षा के दिन बहुत से लोग गलती करते है , लेकिन आपको कोई ऐसी गलती नहीं करना है जिससे आपका एग्जाम छूट जाये . बहुत लोग नए होते है उनको नहीं पता होता है कि क्या जरूरी है क्या नहीं . अगर आप SSC CGL Tier 1 का एग्जाम देने जा रहे है तो आपको कुछ जरूरी बाते ध्यान में रखनी होगी .

  1. सबसे पहले आपको अपना SSC CGL Tier 1 का एडमिट कार्ड कलर या ब्लैक एंड वाइट प्रिंटआउट करके अपने पास रख लेना चाहिए .
  2. दूसरी जो सबसे जरूरी बात आप अपना पहचान पत्र जैसे – आधार कार्ड , पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस आदि की ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स को ले जाना होगा .
  3. आप कोई भी  आभूषण , घडी , इलेक्ट्रोनिक डिवाइस , बेल्ट , पर्ची , आदि कोई भी सामान परीक्षा हाल में नहीं ले जा सकते है .
SSC CGL Admit Card 2024 Tier 1 : Exam Dates 

बहुत से लोगों के मन एसएससी सीजीएल के परीक्षा तारीख को लेकर काफी सवाल आ रहा होगा , जब भी आप अपना SSC CGL का एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे , वहीँ पर परीक्षा सम्बंधित सारी जानकारी आपको मिल जाएगी , जिसमे आपका परीक्षा दिन , तारीख , समय और शिफ्ट की जानकारी लिखी होती है .

आपको बता दें SSC CGL का एग्जाम 9 सितम्बर 2024 से लेकर 24 सितम्बर 2024 तक दोनों पालियों में होगी , SSC CGL का पेपर कुल 18 दिन होगा .

इसे भी पढ़ें : – UP Teacher Vacancy 2024 : यूपी शिक्षक भर्ती के 27000 पदों पर विज्ञप्ति, जानें आवेदन की तारीखें

सारांश : दोस्तों आज के पोस्ट के माध्यम से हमने आप सबको SSC CGL Tier 1 का एग्जाम कब होगा , SSC CGL का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करना है और SSC CGL का स्टेटस कैसे चेक करते है इन सभी जरूरी जानकारी को बताया है , अगर आपका कोई इस पोस्ट से सम्बंधित है तो आप नीचे कमेंट करके पूँछ सकते है “धन्यवाद “…

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!