Thumbnail Kaise Banaye : दोस्तों आपके मन में बहुत सारे सवाल होंगे थंबनेल बनाने को लेकर जैसे कि – Attractive Thumbnail Kaise Banaye , YouTube Thumbnail Kaise Banaye 2023 , Youtube Pe Thumbnail Kaise Banaye In Hindi , Mobile me Thumbnail Kaise Banaye , HD Thumbnail Kaise Banaye आदि आप गूगल पे सर्च करते होंगे और आपको बहुत सारे वेबसाइट और यूट्यूब पर विडियो मिल जायेंगे थंबनेल बनाने के सम्बन्ध में , मुझे लगता है शायद आपको भी लगता होगा जैसा थंबनेल चाहिए वैसे न बताने वाले और न ही वैसे कोई एप्प जो थंबनेल बनता है और न जैसा आप को चाहिए उस तरह से मिल पाता होगा . आज के पोस्ट के माध्यम से आपका सारा दिक्कत “थंबनेल कैसे बनाये” का ख़तम हो जायेगा .
Thumbnail क्या है और थंबनेल कैसे बना सकते है ?
थंबनेल क्या है और Thumbnail Kaise Banaye : दोस्तों आगे की जानकारी बताने से पहले मै आपको सबसे पहले थंबनेल क्या होता है ईसके बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ जिससे आपको भी समझने में कोई दिक्कत परेशानी न हो , अगर बात करें थंबनेल की तो ज्यादा तर लोग थंबनेल अपने यूट्यूब चैनल के लिए उपयोग करते है , और अगर आप भी अपने यूट्यूब चैनल के लिए थंबनेल बनाना सीखना चाहते है तो नीचे के स्टेप्स को फालो करके आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए थंबनेल बना सकते है , और साथ में यूट्यूब चैनल के लिए बैनर , लोगो , चैनल आर्ट , फेसबुक कवर , इन्स्टाग्राम के लिए कवर फोटो , लिंकदिन के लिए पोस्टर आदि सभी सोशल मीडिया के लिए थंबनेल के साथ साथ ये सब भी बना सकते है .
Thumbnail की जरूरत क्यों पड़ती है ?
Attractive Thumbnail Kaise Banaye : दोस्तों आपको बता दे थंबनेल बहुत ही जरूरी है अगर आप एक सोशल मीडिया इन्फ्लुंसर है तो आपको प्रोफेसनल तरीके से ये सब बनाना आना चाहिए , जैसा की आपका सभी जानते होंगे थंबनेल को देख कर ही पता लगता है की आपके वेबसाइट या ब्लॉग या फेसबुक पेज , इन्स्टाग्राम कवर पेज या आपका कोई यूट्यूब चैनल होगा तो उसमे हमारे विडियो में क्या बताया जाने वाला है , उसी से हमारे चैनल या पेज के सब्सक्राइबर और फोलोअर बड़ते है और हमारे चनील पर व्यूज और पेज पर एंगेजमेंट बढ़ता है , इसलिए हमारे लिए यूट्यूब चैनल और दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए थंबनेल बहुत जरूरी हो जाता है .
Thumbnail बनाने के लिए कौन कौन से बेस्ट मोबाइल एप्प है ?
YouTube Thumbnail Kaise Banaye 2023 : दोस्तों अगर आप यूट्यूब चैनल और दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए थंबनेल सबसे बेस्ट मोबाइल एप्प से बनाना चाहते है तो नीचे में मैंने उन सभी बेस्ट मोबाइल एप्प का लिस्ट का नाम बताया हूँ जिसका उपयोग करके आप hd , Great , Professional यूट्यूब चैनल और दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए थंबनेल खुद ही बना सकते है .
Top 5 Best Thumbnail Making App For Youtube
- Thumbnail Maker For YouTube Videos.
- Pixel Lab Best Thumbnail Making App.
- Canva Best Thumbnail Making App.
- PicsArt Photo Editor – Thumbnail Maker App.
- Ultimate Thumbnail Maker For Youtube
थंबनेल बनाने के लिए कौन कौन से बेस्ट कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है ?
Youtube Pe Thumbnail Kaise Banaye In Hindi : दोस्तों अगर बात करे यूट्यूब चैनल और दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए थंबनेल बनाने के लिए तो नीचे में मैंने उन सभी बेस्ट कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की लिस्ट का नाम बताया हूँ जिसका उपयोग करके आप HD Quality, Great Quality, Professional यूट्यूब चैनल और दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए फ्री बिना वॉटरमार्क के थंबनेल खुद ही बना सकते है .
Top Best Free YouTube Thumbnail Makers in 2023 For PC
- PhotoDirector Essential – Best Overall YouTube Thumbnail Maker.
- Picmaker – Best for Stock Images.
- Canva – Best for Teams.
- Snappa – Best for Online Marketers.
- Fotor – Best for Emojis.
- Pixlr – Best for Different Skill Levels.
- PicMonkey – Best for YouTube Templates.
- PlaceIt – Best for Gamers
- GIMP – Best for Professionals
- Visme – Best for Branding
YouTube Thumbnail बनाने के लिए एप्प और सॉफ्टवेर कहाँ मिलेगा ?
Mobile me Thumbnail Kaise Banaye : दोस्तों अगर बात करें थंबनेल बनाने वाले मोबाइल एप्लीकेशन की तो आपको अपने मोबाइल फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर में इसका नाम आपको सर्च कर लेना है उसके बाद जिस एप्प को डाउनलोड करना चाहते है तो आप उसको डाउनलोड करके इस्न्टाल कर लेना है यह एक दम फ्री और बिना वाटर मार्क का मिल जायेगा .
और अगर बात करें थंबनेल बनाने वाले कंप्यूटर / टेबलेट /लैपटॉप /PC सॉफ्टवेयर की तो आपका गूगल पर इसका नाम सर्च कर लेना है उसके बाद जिन सॉफ्टवेर को आपको जरूरत है उसकी अधिकारिक वेबसाइट मिल जायेगी वहां से आपको अपने कंप्यूटर / टेबलेट /लैपटॉप /PC में इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके इंस्टाल कर लेना है और अपना Thumbnail Kaise Banaye का काम करना स्टार्ट कर देना है .
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी “Thumbnail Kaise Banaye” उम्मीद करता हूँ आपको अच्छा लगा होगा , अगर आज के पोस्ट “थंबनेल कैसे बनाये” से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर से जरूर कमेंट करें हम और हमारी टीम जल्द ही आपके सवालों का जबाब देनी की कोशिश करेंगे आपका अपना साथी “www.pleaseindia.com” / धन्यवाद !