Top 10 Mobile Brands in India 2023 : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे आज के नए पोस्ट की जानकारी “Top 10 Mobile Brands in India 2023″ में , आज हम आप सभी को भारत में सबसे बेस्ट मोबाइल ब्रांड के बारे में बताने वाले है , मोबाइल का दीवाना हर कोई होता है क्योंकि हर दिन कोई न कोई मोबाइल ब्रांड्स अपने कस्टमर के लिए नए – नए फीचर के मोबाइल मार्केट में लांच करते रहते है .

आपको बता दें बदलते समय के अनुसार मोबाइल कंपनिया भी अपने फ़ोन में बेहतरीन फीचर के साथ – साथ मोबाइल का लुक , कैमरा ,बैटरी ,रैम , एंड्राइड या आईओएस आदि में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलता है .
अगर आप भी कोई मोबाइल फ़ोन लेने को सोच रहे है तो मै आपको इस पोस्ट Top 10 Mobile Brands in India 2023 के माध्यम से बताने वाला हूँ कौन से ब्रांड का फोन सबसे अच्छा होता है .
Which is The Best Mobile Brand in India 2023?
दोस्तों आज हम उन टॉप 10 मोबाइल ब्रांड्स के बारे में बताने वाले है जिनका भारत में Manufacturing किया जाता है और भारत में लांच किया जाता है , साथ में ये भी जानेंगे कि इस वर्ष 2023 में कौन सबसे ज्यादा बिका , यूजर ने सबसे ज्यादा किसको अच्छा रेटिंग्स दिए हैं .
Read More Also – IAS Kaise Bane 12th Ke Baad – आईएएस ऑफिसर कैसे बने ?
अगर बात करे केवल भारत में बने फ़ोन के बारे में तो नीचे मैंने कुछ टॉप 10 मोबाइल ब्रांड्स के नाम की लिस्ट दिया हूँ आप वहां पर देख सकते है .
- Micromax
- Intex
- Lava
- Karbonn
- Iball
- Reliance
- Spice
- Swipe
- Celkon
- YU
What are The Top 5 Mobile Brands in The World?
दोस्तों अगर बात करें पूरी दुनिया में सबसे अच्छा टॉप 5 मोबाइल ब्रांड की तो बहुत ही गिनी चुनी मोबाइल ब्रांड्स है , नीचे में एक लिस्ट बनाया है , बहुत ही रिसर्च के बाद दुनिया का सबसे अच्छा मोबाइल ब्रांड कौन सा है के बारे में पता लगा पाया हूँ , आइये जानते है वह कौन सा टॉप 5 मोबाइल ब्रांड है वर्ल्ड का .
दोस्तों मै यह जानकारी मार्केट शेयर के डाटा के अनुसार बता रहा हूँ , जो की एक दम सच है .
- Samsung
- Apple
- Huawei
- Xiaomi
- Oppo
Which is The No 1 Smartphone Selling Brand in World?
दोस्तों बहुत लोग गूगल पर सर्च करते है और दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाल फ़ोन कौन सा है जानने की इच्छा रखते है , तो आपको बता दें वह फ़ोन कोई और नहीं “Apple” का फ़ोन है जो की हर कोई इस फ़ोन को खरीदना चाहता है . यह फ़ोन हर साल सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ोन है .
एप्पल फ़ोन अब भारत में भी बनने लगा है इस लिए इसकी लोकप्रियता और भी बढ़ गयी है , इस फ़ोन की क्वालिटी तो आप जानते ही होंगे इसके बनावट ,कैमरा ,विडियो रिकॉर्डिंग आदि बहुत सी खामियां है जो और मोबाइल फ़ोन ब्रांड से अलग करती है .
Which Mobile Brand is No 1 in India?
दोस्तों भारत में मोबाइल ब्रांड की कमी नहीं है , अगर बात करें भारत में बने नम्बर 1 ब्रांड की तो Xiaomi ब्रांड का फ़ोन है जो की इसकी मार्केट शेयर 24.26 रही है , और दुसरे नम्बर पर Vivo ब्रांड का फ़ोन है अगर बार करे इसके मार्केट शेयर की तो 16.60 रही है इस वर्ष .
Read More Also – Best Coaching Kaun Si Hai – सबसे अच्छी कोचिंग कौन सी है
तीसरे नम्बर पर भारत में बने मोबाइल ब्रांड की तो Samsung फ़ोन है अगर बार करे इसके मार्केट शेयर की तो 15.60 रही है इस वर्ष , और अगर चौथे नम्बर पर बने ब्रांड की बात करें तो Realme ब्रांड का फ़ोन है इसकी मार्केट शेयर 14.50 है जो की बहुत ख़राब नहीं कह सकते है .
Top 10 Mobile Brands in World 2023?
दोस्तों आइये मै आपको इस वर्ष 2023 में टॉप 10 ब्रांड्स कौन सा है वर्ल्ड में इसके बारे में जानने वाले है , ऊपर में मैंने भारत में बने मोबाइल ब्रांड के बारे में अछाहे से बताया हूँ और हर मोबाइल ब्रांड की क्या मार्केट शेयर है उसको को भी बताया है , जिससे आपको अच्छे से समझ में आये कौन सा ब्रांड सबसे ज्यादा बिका भारत में और लोगों ने कितना किस फ़ोन को ज्यादा पसंद किया है .
आइये जानते है वर्ष 2023 में टॉप 10 ब्रांड्स कौन सा है वर्ल्ड में –
1. Samsung ·
2. Apple ·
3. Xiaomi ·
4. Oppo ·
5. Vivo ·
6. Huawei ·
7. Realme ·
8. Google.
9.MOTOROLA
10.LENOVO.
सारांश : दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी “Top 10 Mobile Brands in India 2023” उम्मीद करता हूँ आपको आज कुछ नया सिखाने को मिला होगा , इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स बना हुआ है उसमे सवाल लिख कर हमसे पूँछ सकते है , हमें आपके सवालों का इंतज़ार रहेगा || धन्यवाद ||
Top 10 Mobile Brands in India 2023 FAQs
Which is the best mobile brand in India 2023?
सबसे बेस्ट मोबाइल ब्रांड Samsung है जिसकी मार्केटशेयर 21 प्रतिशत है .
Which phone is best in 2023?
Samsung Galaxy Z Fold 4 , Motorola Razr+,Google Pixel 7 Pro,Samsung Galaxy S23 Ultra.
Which is the No 1 quality mobile in India?
सबसे नम्बर 1 क्वालिटी का फ़ोन Apple iPhone है .
Which phone sells the most in India 2023?
सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ोन Apple iPhone,Samsung,Realme,Vivi,Oppo है .
Which Android brand is best?
Google Pixel 7a ,Samsung Galaxy A54 5G,OnePlus 11,Samsung Galaxy Z Fold 4,Samsung Galaxy S23 Ultra .