UP BEO Vacancy 2024 : उत्तर प्रदेश में एक बहुत बड़ी सरकारी नौकरी की भर्ती आने वाली है जिसका नोटिफिकेशन आप सबको जल्द ही देखनो को मिलने वाली है . सबसे पहले ये जान लेते है वह बड़ी भर्ती किस चीज की आने वाली है तो आपको बता दें उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) की भर्ती होने वाली है . जिसका नोटिफिकेशन आपको 20 अक्टूबर 2024 में देखनो को मिल जायेगा .
खंड शिक्षा अधिकारी या Block Education Officer (BEO) बनने के लिए कौन सी योग्यता होनी चाहिए , फॉर्म कब से भरे जायेंगे , इसमें आयु सीमा क्या है , इसका परीक्षा पैटर्न क्या रहेगा , इसकी सैलरी क्या रहेगी , इसका परीक्षा कब होगा , BEO में कितने पदों पर भर्ती होगी . आपको इस पोस्ट के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी .
UPPSC BEO Vacancy Notification 2024
खंड शिक्षा अधिकारी या Block Education Officer (BEO) की भर्ती काफी समय से नहीं आयी है , लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से आदेश पारित हो गया है आपको खंड शिक्षा अधिकारी या Block Education Officer (BEO) का नोटिफिकेशन अक्टूबर 2024 के अंत तक देखनो को मिल जायेगा .
इसे भी जाने : UP DELEd Admission Form 2024 : टीचर बनाना चाहते हैं , तो चुपके से ये डिप्लोमा कर लें बहुत फायेदे में रहेंगे
खंड शिक्षा अधिकारी या Block Education Officer (BEO) का पद बहुत बड़ा होता है , यह अपने ब्लाक स्तर पर सबसे बड़ा अधिकारी होता है . खंड शिक्षा अधिकारी का काम अपने ब्लॉक में आने वाले सभी स्कूलों का निरीक्षण करना और कोई कमी पाए जाने पर जिला प्रशासन को सूचित करना है .
UP BEO Vacancy 2024 Highlight
Name Of Organization | Uttar Pradesh Public Service Commission |
परीक्षा का नाम : | UP BEO Vacancy 2024 |
पोस्ट का नाम : | खंड शिक्षा अधिकारी अथवा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी |
परीक्षा का मोड : | ऑनलाइन |
कुल वैकेंसी : | 680+ |
नोटिफिकेशन की तारीख : | 20 अक्टूबर 2024 |
अंतिम तारीख : | 21 नवम्बर 2024 |
नौकरी का स्थान : | उत्तर प्रदेश |
भर्ती प्रक्रिया : | Prelims, Mains, and Interview |
अधिकारिक वेबसाइट : | uppsc.up.nic.in |
UP BEO Vacancy 2024 Form Apply Online
खंड शिक्षा अधिकारी अथवा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का नोटिफिकेशन आने के तुरंत बाद ही आपका आवेदन शुरू हो जायेगा . आपको तुरंत देर न करते हुए अपने फॉर्म को नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करके अच्छे से ऑनलाइन माध्यम से भर देना होगा .
- सबसे पहले आपको UPPSC की अधिकारिक वेबसाइट : – https://uppsc.up.nic.in/ पर आ जाना होगा .
- यहाँ पर अपने OTR से लॉग इन कर लेना होगा .
- उसके बाद आपको यहाँ पर अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा .
- उसके बाद आपको अपना फॉर्म को अच्छे से भर लेना होगा जिसमे आपका मोबाइल नम्बर , ईमेल आईडी जरूर डालना होगा .
- साथ में योग्यता भर देना होगा और अपना पूरा पता सही सही भर देना है , माता , पिता का नाम गलत न होने पाए .
- और फॉर्म भरने के बाद आपको इसका फीस भी भरना होगा .
- अंत में अपने फॉर्म को सबमिट कर देना होगा . और अपने आवेदन फॉर्म को पीडीएफ में डाउनलोड करके इसक प्रिंटआउट निकल लेना होगा .
Educational Qualification For UP BEO Vacancy 2024
खंड शिक्षा अधिकारी अथवा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) बनने के लिए आपके पास आवश्यक शैक्षिक योग्यता होना जरूरी है . जिसके आधार पर आप खंड शिक्षा अधिकारी अथवा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का फॉर्म भर पाएंगे . नीचे में आपको अच्छे से बताया है कि आपके पास कौन सी शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए .
- उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- उम्मीदवार की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
- उम्मीदवार को शिक्षा में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
- उम्मीदवारों के पास प्रादेशिक सेना में कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए, लेकिन यह ज़रूरी नहीं है.
- उम्मीदवार जितनी बार चाहें परीक्षा दे सकते हैं, बशर्ते वे आयु सीमा के भीतर रहें.
UP BEO Vacancy 2024 Exam Pattern
खंड शिक्षा अधिकारी अथवा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) की परीक्षा तीन चरण में संपन्न होती है , जिसमे प्रीलिम्स परीक्षा , मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार होता है .
प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न
बिषय | कुल प्रशन | कुल अंक | परीक्षा समय सीमा |
सामान्य अध्ययन | 120 | 300 | 2 घंटा |
मुख्य परीक्षा पैटर्न
बिषय | सेक्शन | कुल प्रशन | कुल अंक | परीक्षा समय सीमा |
सामान्य अध्ययन | सेक्शन – A (10 प्रशन 10 नम्बर का)
सेक्शन – B (10 प्रशन 6 नम्बर का) सेक्शन – C (20 प्रशन 2 नम्बर का) |
40 | 200 | 2 घंटा |
सारांश : UP BEO Vacancy 2024 के बारे में मैंने अपने पोस्ट की जानकारी के माध्यम से आप सबको इसकी सम्पूर्ण जानकारी बता दिया हूँ , अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूँछ सकते है . उम्मीद करता हूँ आज की जानकारी अप सबको बहुत अच्छी लगी होगी आपका अपना साथी PLEASEINDIA धन्यवाद ….