UP Bijli Bill Ki Complaint Kaise Kare : दोस्तों अब आप घर बैठे करें अपने बिजली बिल की शिकायत, जाने क्या है UP Bijli Bill Ki Complaint Kaise Kare की ऑनलाइन एंव ऑफलाइन प्रक्रिया ? , अगर आपने अपने घर में बिजली बिल का कनेक्शन लिया है तो आपको कोई न कोई दिक्कत जैसे – बिजली बिल , मीटर , नया कनेक्शन , ज्यादा बिजली बिल , मीटर रीडिंग आदि जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है , इसके लिए आपको बिजली बिभाग में ऑनलाइन या ऑफिस जाकर या फिर मोबाइल फ़ोन से इसकी शिकायत करनी होती है तब जाकर आपका बिजली की समस्त दिक्कतें दूर हो अक्ती है , आज की हमारी पोस्ट UP Bijli Bill Ki Complaint Kaise Kare की जानकारी इसी के बारे में है , आइये जानते है Bijli Bill Ki Complaint कैसे किया जाता है .
UP Bijli Bill Ki Complaint Kaise Kare – Highlights
Name of the LTD | Uttar Pradesh Power Corporation Ltd. |
Name of the Article | Up Bijli Bill Ki Complaint Kaise Kare? |
Type of Article | Latest Update |
Subject of Article | बिजली शिकायत ऑनलाइन / ऑफलाइन उत्तर प्रदेश |
यूपी बिजली विभाग टोल फ्री नंबर | 1912 सेवा 24 x 7 |
Mode of Complaint | Online + Offline ( Both ) |
Charges of Complaint | NILL |
Official Website | Click Here |
घर बैठे कैसे करें अपने बिजली बिल की शिकायत ?
Bijli Bill Ki Complaint Kaise Kare : उत्तर प्रदेश राज्य के आप सभी नागरिक एंव निवास जो कि, आमतौर पर Madhyanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited,Pashchimanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited,Dakshinanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited या फिर Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited कम्पनी के बिजली बिल का उपभोग करते है तो अब आप आसानी से अपने – अपने बिजली बिल की शिकायत घर बैठे – बैठे कर पायेगे और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से बतायेगे कि, Up Bijli Bill Ki Complaint Kaise Kare? आपको ऑनलाइन एंव ऑफलाइन दोनो ही माध्यमो से शिकायत करने की प्रक्रिया के बारे मे बतायेगे ताकि आप आसानी से अपनी – अपनी बिजली बिल की शिकायत कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें .
Online Process of UP Bijli Bill Ki Complaint Kaise Kare?
उत्तर प्रदेश राज्य के आप सभी बिजली ग्राहक जो कि, बिजली बिल की ऑनलाइन शिकायत करना चाहते है वे इन स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते है जो कि, इस कि प्रकार से हैं –
- UP Bijli Bill Ki Complaint Kaise Kare के लिए सबसे पहले आपको अपने बिजली कम्पनी की आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- होम – पेज पर आने के बाद आपको Complaints / Value Added Services का टैब मिलेगा .
- जिसके बाद आपको Complaint Registration का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा .
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा .
- अब आपको इस शिकायत पत्र को ध्यानपूर्वक भरना होगा .
- इसमे आपको अपनी शिकायत को विस्तार से दर्ज करना होगा और
- अन्त मे आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपकी शिकायत संख्या दे दी जायेगी जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा .
- इस शिकायत नम्बर से अपने शिकायत का स्टेटस पता लगा पायेंगे .
- गर्लफ्रेंड का Whatsapp Hack Kaise Kare 2023 – मोबाइल बिना छुए कैसे हैक करें
UP Bijli Bill Ki Complaint Status Kaise Check Kare?
बिजली बिल की ऑनलाइन शिकायत का स्टेट्स चेक करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- सबसे पहले आपको अपने बिजली कम्पनी अर्थात् की आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा .
- होम – पेज पर आने के बाद आपको Complaint Status का टैब मिलेगा .
- इसी टैब पर आपको क्लिक करना होगा , जिसके बाद आपको Complaint Status चेक करने का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा .
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा .
- अब यहां पर आपको यहां पर अपना Complaint Number या SR Number को दर्ज करना होगा .
- अन्त मे, आपको आपकी ऑनलाइन शिकायत का स्टेट्स दिखा दिया जायेगा .
- इस तरह से आप अपनी शिकायत का ऑनलाइन स्टेट्स चेक कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है.
- PF Balance Kaise Dekhe – आधार नंबर से पीएफ बैलेंस चेक करें
ऑफलाइन बिजली बिल की शिकायत कैसे करें? – सही तरीका
बिजली बिल की शिकायत कैसे करे? : यदि आप भी अपने बिजली बिल की शिकायत को ऑफलाइन माध्यम से दर्ज करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे में दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत सबसे पहले आपको अपने ब्लॉक / प्रखंड कार्यालय मे जाना होगा .
- यहां पर आने के बाद आपको अपने बिजली वितऱण कम्पनी के कार्यालय मे जाना होगा .
- वहां पर जो अधिकारी बैठे होेंगे उन्हें अपनी समस्या बतानी होगी .
- उनके द्धारा मांगे जाने वाले बिजली बिल रसीदों को आपको प्रस्तुत करना होगा .
- उन्हीं के द्धारा बताये जाने वाले प्रक्रिया को अपनाते हुए शिकायत करनी होगी .
- Name Se Bijli Bill Kaise Nikale – बिजली बिल अपने नाम से देखें
इस प्रकार आप आसानी से अपनी – अपनी बिजली बिल की शिकायत को ऑफलाइन कर पायेगे औऱ इसका लाभ प्राप्त कर पायेगे .
दोस्तों आज हमने आपको विस्तार से ना केवल UP Bijli Bill Ki Complaint Kaise Kare? के बारे में बताया बल्कि हमने आपको ऑनलाइन/ऑफलाइन शिकायत प्रक्रिया के बारे मे बताया ताकि आप आसानी से अपने बिजली बिल की शिकायत करके अपनी समस्या का समाधान कर सकें .
How Can I Complain to UPPCL?
Discom Name | Customer Care Toll Free Number |
Madhyanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited. | 1800-180-0440 |
Pashchimanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited. | 1800-180-3002 |
Dakshinanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited. | 1800-180-3023 |
Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited. | 1800-180-5025 |
बिजली सम्बंधित सवाल / जबाब (FAQ) ?
मैं यूपी में बिजली के बारे में शिकायत कैसे करूं?
आप इस दिए गए टोल फ्री नम्बर पर 1912 व 18001804334 बिजली संबंधित शिकायतें कर सकते है .
बिजली का बिल ज्यादा आने पर क्या करें?
अगर बिजली के बिल में कम रीडिंग और ज्यादा राशि दिख रही है तोआप इस दिए गए टोल फ्री नम्बर पर 1912 व 18001804334 बिजली संबंधित शिकायतें कर सकते है .
मैं Uppcl ऑनलाइन कैसे शिकायत कर सकते हैं?
विद्युत सप्लाई बाधित हो तो 1912 पर करें शिकायत , या फिर इसकी सूचना वेबसाइट पर दर्ज लिंक पर जाकर ऑनलाइन भी कर सकता है .
मैं भारत में बिजली चोरी की रिपोर्ट कैसे करूं?
अपना Bijli Bill Account Number पता करने के लिए Electricity Toll Free Number 1912 पर कॉल करके कर सकते है .
बिजली विभाग का मंत्री कौन है UP?
उत्तर प्रदेश के नए ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा जी है .
बिजली शिकायत ऑनलाइन नंबर ,1912 बिजली शिकायत up ,बिजली विभाग कंप्लेंट नंबर up, बिजली मीटर शिकायत online ,बिजली शिकायत ऑनलाइन बिहार ,बिजली शिकायत टोल फ्री नंबर ,बिजली विभाग उत्तर प्रदेश शिकायत lucknow, बिजली शिकायत ऑनलाइन राजस्थान .