UP Ekmusht Samadhan Yojna Me Apply Kaise Kare – यूपी एक मुश्त समाधान योजना 2021 :-
UP Ekmusht Samadhan Yojna Me Apply Kaise Kare : हेलो दोस्तों कैसे है आप सभी लोग उम्मीद करता हूँ आप सब बहुत ही अच्छे है तो दोस्तों आज की जानकारी बहुत ही खास होने वाली है हम सभी लोगों के लिए क्योंकि भारत सरकार सभी राज्यों को यह आदेश दिया है कि सभी गरीब लोगों का एक मुश्त योजना 2021 के अनुसार बकाया बिल सौ प्रतिशत ब्याज माफ़ करने को कहा है , चाहे वह किसी भी राज्य से तालुक रखते हों ,आज हम लोग इसी UP Ekmusht Samadhan Yojna Me Apply Kaise Kare के बारे में जानेंगे विस्तार से कैसे इस एक मुश्त समाधान का लाभ लेना है आइये नीचे इस पोस्ट में जानते है .
यूपी ऋण समाधान योजना 2021 क्या है इसका लाभ कैसे लें ?
उत्तर प्रदेश ऋण समाधान योजना क्या है : दोस्तों जैसा की हमने ऊपर में बताया यह एक भारत सरकार द्वारा सभी राज्यों को लेकर माफ़ी योजना चलाया गया है , और यह योजना का लाभ सभी राज्यों के निवासी ले सकते है , ऋण समाधान योजना को ही हम लोग एक मुश्त समाधान योजना के नाम से जानते है , जो की सभी के लिए लागु होता है , इसमें जितना भी आप का बिजली बिल का बकाया राशि है उसपर जो भो ब्याज लगा है उसको राज्य सरकार पूरा माफ़ कर रही है .
दोस्तों इस एक मुश्त योजना का लाभ लेने के लिए आपको एक आवेदन करना होगा जो की ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते है , इसका लाभ लेने के लिए तीन श्रेणी में बाटां गया है , इसमें दो चीज पर ज्यादा बल दिया गया है पहला किसान भाइयों का ब्याज माफ़ करना और दुसरा बिजिल बिल के सभी ब्याजों को माफ़ करना सामिल है .
यूपी ऋण योजना का लाभ कौंन ले सकता है और यह कब से लागू किया गया है ?
UP Ekmusht Samadhan Yojna Me Apply Kaise Kare : दोस्तों जैसा की हमने ऊपर में बताया कि इस एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लेने की लिए तीन केटेगरी में ब्याज को माफ़ करने को कहा गया है , आइये नीचे सभी केटेगरी को जानते है कब से और किस किस को इस ऋण समाधान योजना का फायदा मिल सकता है –
पहली केटेगरी – इस योजना के तहत पहली श्रेणी में राज्य के उन किसानो को रखा गया है जिन्होंने 31 मार्च 1997 से पहले का ऋण बाकि है और वह इस ऋण को चूका नहीं पा रहे है उस पर देय पूरा ब्याज इस योजना के तहत माफ़ कर दिया जायेगा।
दूसरी केटेगरी – इस श्रेणी में उत्तर प्रदेश के उन किसानो को रखा जायेगा। जिन्होंने एक अप्रैल 1997 को या उसके बाद 31 मार्च 2007 तक कर्ज लिया है उन्हें इस तरह ब्याज में छूट दी जाएगी। जिन मामलों में वितरित ऋण राशि के बराबर या अधिक ब्याज की वसूली कर ली गई है, उनमें शेष मूलधन लिया जाएगा।जिन मामलों में वितरित ऋण राशि से कम ब्याज की वसूली की गई उनमें वितरित ऋण राशि की सीमा तक (पूर्व में वसूल ब्याज को घटाते हुए) शेष ब्याज व शेष मूलधन की वसूली की जाएगी।
तीसरी केटेगरी – इस तीसरी श्रेणी में राज्य के उन किसानो को रखा जायेगा। जिन्होंने एक अप्रैल 2007 से 31 मार्च 2012 तक कर्ज लिया है तो उन्हें तीन तरीके से छूट दी जाएगी। पहली कर्जदार किसानो पर देय समस्त मूलधन की शत-प्रतिशत वसूली की जाएगी।2. योजना शुरू की तिथि से 31 जुलाई 2018 तक के बीच समझौता कर खाता बंद करने पर ब्याज में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। 3.एक अगस्त 2018 से 31 अक्टूबर 2018 के बीच समझौता कर खाता करने पर ब्याज में 40 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। 4. एक नवंबर 2019 से 31 जनवरी 2020 के बीच समझौता कर खाता बंद करने पर ब्याज में 35 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
यूपी एकमुश्त समाधान योजना के लिए आवेदन/रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है ?
दोस्तों ये जानकारी जो मै देने जा रहा हूँ वो सिर्फ उत्तर प्रदेश राज्य के लिए है , बाकी इसी प्रकार से आप अपने राज्य का ऋण समाधान योजना अथवा एक मुश्त समाधान का ऑनलाइन/offline माध्यम से आवेदन करके इस योजन का लाभ ले सकते है तो दोस्तों आइये स्टेप बाई स्टेप कैसे करना है समझते है –
यूपी ऋण समाधान योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें –
- दोस्तों सबसे पहले आप को मै बतादूँ इस योजना का लाभ उठाने के लिए कोई भी ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं है , आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिर्फ एक मुश्त समाधान योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते है .
- एक मुश्त समाधान योजना की जानकारी के लिए आप को इसकी अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा , आप यहाँ से इस लिंक पर क्लीक करके पहुँच सकते है आप को कुछ इस तरह से दिखाई देगा .
- जब आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जायेंगे आपको सिर्फ इसके स्क्रीन पर कुछ इस तरह से विंडो दिखाई देगा जिस पर आपको लिखा मिलेगा आपको इसका लाभ लेने के लिए क्या करना है , ऊपर फोटो में देखें ,
- दोस्तों ये सिर्फ किसान भाइयों के लिए है अगर आपको इसका लाभ लेना है तो आप अपने नजदीकी सहकारी बैंक से संपर्क करके इसका ऋण समाधान योजना का लाभ उठा सकते है .
- और साथ में इनकी ऑफिसियल वेबसाइट का एड्रेस – www.upsgvb.in भी दिया गया है आप इस पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते है .
- अगर इस एक मुश्त योजना से सम्बंधित कोई सवाल या पूँछ ताछ/शिकायत करना हो इनके दिए गए संपर्क सूत्र – 6390200373 , 6390200436 पर फ़ोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करते है ?
UP Ekmusht Samadhan Yojna Me Apply Kaise Kare : दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया है कि ऑनलाइन माध्यम से इसकी पूरी जानकारी ले सकते है लेकिन ऑनलाइन से आप इसका आवेदन नहीं कर सकते है क्यूंकि सिर्फ आप इसके ऑफलाइन आवेदन से ही इस ऋण समाधान योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे , राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो वो ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी सहकारी ग्राम विकास बैंक से संपर्क करना होगाया आप इसके जोनल ऑफिस सहकारी ग्राम विकास बैंक लखनऊ में जाकर आपको आवेदन फॉर्म लेना होगा। इस आवेदन फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी। सभी जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को अटैच करके बैंक में जमा करना होगा। इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा ।
निजी नलकूप और घरेलु बिजली बिल पर एकमुश्त समाधान योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें ?
UP Ekmusht Samadhan Yojna Me Apply Kaise Kare : उत्तर प्रदेश राज्य के सभी किसान जो उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें इस योजना के तहत घरेलु LMV-1 और निजी नलकूप LMV-5 पर जनवरी 2021 तक गए ब्याज अधिभार पर यूपी सरकार 100 प्रतिशत तक छुट दे रही है , इस योजना का आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एक आवेदन करके ले सकते है कैसे करना है नीचे स्टेप बाई स्टेप जानते है –
- दोस्तों एक जरूरी बात एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से जोनल ऑफिस में जाकर इस योजना का लाभ ले सकते है .
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश बिजली विभाग(www.upenergy.in) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- इसके होम पेज पर आप देखेंगे एक स्लाइड पर सिर्फ इस एकमुश्त समाधान योजना का पोस्टर पर आप को कैसे लेना है इसके बारे में बताया गया है .
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर, आपको “एकमुश्त समाधान योजना” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- यहाँ आपको दो विकल्प दिखाई देंगे
- अपनी आवश्यकता के अनुसार लिंक का चयन करें और एक नया पृष्ठ खुल जाएगा।
- इस पेज पर, आपको अपना खाता नंबर दर्ज करना होगा और अगले पृष्ठ पर जाना होगा।
- इस पेज पर आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म देख सकते हैं। इस रूप में मांगी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि को ध्यान से भरें।
- अंत में, सारी जानकारी भरने के बाद, आपको Submit का बटन दबाना होगा और आपका आवेदन जमा हो जाएगा।
- इसमें साफ़ साफ़ लिखा है अगर आप इस योजना का लाभ लेना है तो आप बिजली बिभाग के खंड या उपखंड कार्यालय में संपर्क करके इसका लाभ ले सकते है .
- और आप इस योजना का लाभ अपने csc जन सेवा केंद्र , बिजली बिल बिभागीय कलेक्शन सेन्टर पर जाकर संपर्क करके इसका लाभ उठा सकते है .
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी आपको कैसे लगी नीचे कमेन्ट करके जरूर बताए , इस योजना से सम्बंधित आप का कोई सवाल है तो हमसे जरूर पूंचे हम आक की जरूर मदद करेंगे अज हमने इस पोस्ट की जानकारी में जाना – एकमुश्त समाधान योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें,UP Ekmusht Samadhan Yojna Me Apply Kaise Kare,यूपी ऋण योजना का लाभ कौंन ले सकता है, आप का अपना साथी ||www.pleaseindia.com||