UP Scholarship Ka Payment Kaise Dekhe : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज के इस नए पोस्ट की जानकारी Up Scholarship Ka Payment Kaise Dekhe में , जैसा की आप सभी जानते होंगे उत्तर प्रदेश में पढ़ने वाले सभी छात्रों और छात्राओं को यूपी सरकार हर साल बच्चों को स्कालरशिप मुहैया कराती है , यह स्कालरशिप का फॉर्म 27 जुलाई 2021 को आया था और 10 जनवरी 2022 तक भरा गया साथ में सभी विद्यालयों से समाज कल्याण में 24 जनवरी 2022 तक अग्रशित किया जा चूका है , अब इस समय आप अपने स्कालरशिप आवेदन फॉर्म का स्टेटस भी जान सकते है .
Scholarship Application Form का स्टेटस कैसे देखें ?
यूपी स्कालरशिप आवेदन फॉर्म का स्टेटस : दोस्तों उम्म्मीद करता हूँ आप सभी अपने स्कालरशिप का आवेदन फॉर्म को अच्छे से भर कर अपने अपने संस्थानों में जमा भी कर दिया होगा , और सभी संस्थान वाले जिसमे आप पढाई कर रहे थे वो आप सभी का आवेदन फॉर्म समाज कल्याण विभाग को दे दिया होगा , दोस्तों इस समय हम सभी अध्यनरत छात्र और छात्रावों उम्मीद लगा कर बैठे है कि हमारा स्कालरशिप का पैसा हमारे बैंक खाते में कब तक आएगा , दोस्तों आपको पता होगा स्कालरशिप आवेदन भरने के बाद बहुत सारी स्कालरशिप आवेदन की हर स्तर पर जांच होती है तब कही जाकर पैसा हमारे खाते में आता है , दोस्तों यूपी स्कालरशिप का पैसा बैंक खाते में कब तक आएगा इसकी स्तिथि की जाँच कैसे करना है नीचे देखें.
PM Kisan Online E KYC Kaise Kare – आधार कार्ड से ई – के.वाई.सी कैसे करें
यूपी स्कालरशिप आवेदन फॉर्म का स्टेटस कैसे चेक करें ?
छात्रवृति आवेदन फॉर्म की स्तिथि कैसे जांचें : दोस्तों ऊपर में हम आपको बताये कि यूपी स्कालरशिप का पैसा बैंक खाते में आने में कितने स्तर तक जांच समाज कल्याण अधिकारियों द्वारा किया जाता है , इसके बाद कही जाके छात्रवृति का पेमेंट हमारे खाते में आता है , दोस्तों यहाँ मै आपको आपके स्कालरशिप आवेदन की स्तिथि की जांच सम्बन्धी जानकारी देने जा रहा हूँ , जो की हर छात्र/छात्रा को जानना जरूरी है .
- सबसे पहले आपको यूपी स्कालरशिप के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा , आप यहाँ से भी सीधे UP Scholorship की वेबसाइट पर जा सकते है .
- होम पेज पर पहुँचने के बाद STUDENT सेक्शन पर क्लिक कर देना है , और Renewal Login Server 1/2/3 पर क्लिक कर देना है .
- इसके बाद आप अपने अनुसार Prematric Student/Intermediate Student/Postmatric Other Than Inter/Postpatric Other State Student पर क्लिक कर देना है .
- अब खुले हुए पेज में आप अपना स्कालरशिप का रजिस्ट्रेशन नम्बर भरना है , अपना जन्मतिथि भरना है , अपना पासवर्ड को भरना है और नीचे कोड डालकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है .
- उम्मीद करता हूँ आपका स्कालरशिप आवेदन फॉर्म खुल गया होगा .
- दाहिने तरफ आपको आवेदन पत्र की स्तिथि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें दिख रहा होगा , उसपर क्लिक कर देना है .
- अब आपके सामने आपका स्कालरशिप आवेदन फॉर्म की स्तिथि दिखाई दे रहा होगा , कि किस अधिकारी ने जाँच किया है और आपके आवेदन फॉर्म में कोई गड़बड़ी तो नहीं है . इस तरह से आप अपने स्कालरशिप स्टेटस को जान सकते है.
यूपी स्कालरशिप का भुगतान कैसे चेक करें ? Chek Scholarship payment –
स्कालरशिप का पेमेंट कैसे देखें : दोस्तों ऊपर में हमने जाना अपने यूपी स्कालरशिप आवेदन फॉर्म की स्तिथि के बारे में और अब हम लोग जानेंगे की हमारा यूपी स्कालरशिप का भुगतान कब होगा , नीचे स्टेप बाई स्टेप समझते है .
New Voter List Kaise Download Kare – मतदाता पर्ची कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले आप यूपी स्कालरशिप की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा .
- वह पर आपको होमेपेज पर अपनी भुगतान की स्तिथि जानने के लिए क्लिक करें दिख रहा होगा , इस पर क्लिक कर देना है , इस पेज में जो जानकारी मांग रहा है उसको भर देना है .
- सबसे पहले आप अपना बैंक का नाम को सेलेक्ट कर लेना है .
- आगे अपना बैंक खाता नम्बर डालना है , पुनः बैंक अकाउंट डालना है गलती न हो आपसे इसलिए अच्छे से भरना जानकारी .
- नीचे एक कोड दिख रहा होगा जिसे भर देना है और Send OTP on Registered Mobile No. पर क्लिक कर देना है .
- मोबाइल नम्बर पर आया कोड को बॉक्स में भरना है और View / Submit बटन पर क्लिक कर देना है .
- उम्मीद करता हूँ आपका जानकारी प्राप्त हो गया होगा , और अगर कोई error बता रहा है तो समझ लीजियेगा की आपका पैसा अभी कुछ दिन बाद आयेगा .
up scholarship ka पेमेंट kaise dekhe ?PFMS Payment
दोस्तों अब मै आप सभी को दुसरे तरीके से उत्तर प्रदेश स्कालरशिप का पेमेंट चेक करने की जानकारी बताने जा रहा हूँ जो की एक सरकारी वेबसाइट है , यहाँ पर आपको हर प्रकार की जो सरकारी पेमेंट सम्बंधित जानकारी है उसको आप इस माध्यम से चेक कर सकते है , इसी से सम्बंधित आपका यूपी स्कालरशिप का पेमेंट की जानकारी है . आइये जानते है .
Aadhaar Me Name Number Aur Address Kaise Badle – आधार
- दोस्तों आपको अपने मोबाइल के ब्राउज़र में या फिर गूगल सर्च इंजन में PFMS लिख कर सर्च कर लेना है .
- या फिर आप यहाँ से सीधे pfms की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है .
- इसके अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुचने के बाद नीच Know Your Payments लिखा दिख रहा होगा . इस पर क्लिक कर देना है .
- अब आप इसमें अपना जानकारी जैसे – बैंक का नाम , बैंक खाता सम्बंधित जानकारी इसमें भरना है .
- सबसे पहले आप अपना बैंक का नाम चार अंग्रेजी अक्षर में लिखेंगे एक लिस्ट अपने आप खुल जाएगी आप अपने बैंक का नाम इसमें से सेलेक्ट कर लेंगे .
- उसके नीचे आपका बैंक अकाउंट नम्बर को सावधानी से सही सही भरना है , दोस्तों गलती न होने पाए .
- पुनः एक बार फिर अपना बैंक खाता नम्बर को भरना है .
- दिए गए कैप्चा कोड को भरना है और Send OTP पर क्लिक कर देना है .
- मोबाइल पर आया कोड को दिए गए ब्प्क्स में भरना है और submit पर क्लिक कर देना .
- दोस्तों अब आपका पेमेंट की जानकारी दिख गया होगा .
- अगर कोई प्रकार की गलती बता रहा है तो इसका मतलब आपका यूपी स्कालरशिप का पेमेंट अभी कुछ दिन बाद खाते में आएगा . आप कुछ दिन अंतराल के बाद पुनः इस प्रक्रिया से अपना यूपी स्कालरशिप का पेमेंट कप देख सकते है .
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ आज की जानकारी आप सभी का पसंद आयी होगी , दोस्तों यूपी स्कालरशिप का पेमेंट कैसे देखें सम्बंधित कोई सवाल या कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करें हम और हमारी टीम आपके सभी सवाल का जबाब तुरंत देंगे , आज की जानकरी हमने जाना UP Scholarship Ka Payment Kaise Dekhe,up scholarship ka पेमेंट kaise dekhe,छात्रवृति आवेदन फॉर्म की स्तिथि कैसे जांचें.आप का अपना साथी www.pleaseindia.com ///////