UP Scholarship Online Form 2024 : यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म में हो गये है बड़े बदलाव , जाने क्या है जरूरी सूचना

UP Scholarship Online Form 2024 : उत्तर प्रदेश में पढ़ रहे सभी छात्र और छात्रा को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से स्कालरशिप दिया जाता है . अगर आप भी इस समय किसी भी विद्यालय में पढाई कर रहे है , तो आप के लिए बहुत ही अच्छा मौका है . ज्यादातर यह देखा गया है पैसा की वजह से गरीब या आर्थिक रूप से कमजोर छात्र या छात्रा अपनी पढाई नहीं कर पाते है .

UP Scholarship Online Form 2024
UP Scholarship Online Form 2024

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और न ही आगे कभी पैसा की वजह से कोई छात्र पढाई से वांछित रह पायेगा , क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार की तरह से यह योजना चलाया गया है . अगर आपको इसका लाभ लेना है तो मेरे  द्वारा बताये गए जानकारी को पढ़ कर अपना स्कालरशिप का आवेदन कर सकते है .

UP Scholarship Online Form 2024

उत्तर प्रदेश में पढ़ रहे सभी छात्र /छात्रा को अगर यूपी स्कालरशिप 2024-25 का लाभ लेना है तो आपको इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन या रजिस्ट्रेशन करना होगा . यूपी स्कालरशिप के आवेदन करने के तीन माह के अन्दर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आपके खाते में DBT के माध्यम से भेज दिया जाता है .

इसे भी जाने : – NPCI Aadhar Link Bank Account Status Check – कैसे करना है यहाँ देखें?

यूपी स्कालरशिप का लाभ कोई भी छात्र ले सकता है चाहे वह किसी भी जाति का हो और चाहे वह किसी भी कक्षा में पढाई करता हो , आपको बता दे कक्षा 5 से लेकर कक्षा 12 तक तथा उसके आगे के पढाई जैसे – B.A/M.A/B.TECH/M.TECH/P.HD/DEGREE/DIPLOMA आदि के विद्यार्थी इसका लाभ ले सकते है .

UP Scholarship Form Online Fill – Full Process

यूपी स्कालरशिप 2024-25 का फॉर्म भरने के लिए आपको इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर सकते है , जिसमे आपके कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाती है . यूपी स्कालरशिप का फॉर्म भरने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है , आप खुद ही इसका ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है .

प्रथम चरण – सबसे पहले आपको यूपी स्कालरशिप के वेबसाइट – https://scholarship.up.gov.in/ पर जाना होगा .

द्वितीय चरण – यहाँ पर सबसे पहले Student सेक्शन में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा .

तृतीय चरण – रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हो जाने के बाद Student सेक्शन में Fresh Login करना होगा .

चतुर्थ चरण – इसमें पूंचे गए सभी जरूरी जानकारी को बिना गलती किये भर देना होगा .

अंत में फॉर्म जब भी भर लें उसका प्रिंट निकाल कर अपने स्कूल या विद्यालय में ले जाकर जमा कर दें .

Online Scholarship Form Filling – Required Documents

यूपी स्कालरशिप का आवेदन करने से पहले आपको अपना सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को साथ में रखना जरूरी है , क्योंकि अगर एक भी डाक्यूमेंट्स नहीं रहेगा तो आपका स्कालरशिप नहीं आएगा . नीचे के लिस्ट में मैंने सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को विस्तार से बताया है .

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट नम्बर पास बुक के साथ
  • हाई स्कूल अंक प्रमाण पत्र और सर्टिफिकेट
  • ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन का अंक प्रमाण पत्र और सर्टिफिकेट
  • स्कूल या विद्यालाय की फीस रसीद
  • मोबाइल नम्बर
UP Scholarship Online Application Form Last Date?

यूपी स्कालरशिप का आवेदन करने के लिए आपको इसके सभी जरूरी तारीख को ध्यान में रखना होगा , क्योंकि अगर इसके आवेदन का समय निकल जायेगा तो आपको इसका लाभ नहीं मिल पायेगा . इसलिए समय रहते आपको अपना सभी प्रमाण पत्र जैसे – आय ,जाति , निवास , बैंक अकाउंट आदि को इक्कठा कर लेना चाहिए .

इसे भी जाने : – PM Kisan 18th Installment Status :18वीं क़िस्त जारी होने की दिन और तारीख घोषित

यूपी स्कालरशिप का आवेदन 1 जुलाई 2024 से शुरू हो गया है और यूपी स्कालरशिप में आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31 दिसम्बर 2024 है . और विद्यालय में जमा करने की तिथि – 5 जनवरी 2025 तक है और आवेदन करने के दौरान गलती को सुधारने की तिथि – 29/01/2025 To 05/02/2025 तक है .

UP Scholarship Online Application Status Check?

यूपी स्कालरशिप का फॉर्म जब भी हम भर लेते है उसके बाद हमें अपने आवेदन फॉर्म का स्टेटस भी देखना होता है , क्योंकि समाज कल्याण विभाग जब भी हमारे द्वारा भरे गए जानकारी को चेक करते है तो हो सकता है किसी डाक्यूमेंट्स की जानकारी गलत दर्ज हो गयी हो .

तो यूपी स्कालरशिप का स्टेटस चेक करने के दौरान हमें पता चल जाता है , अगर ऐसा होता है तो उसमे कारन भी बताएँगे , समय रहते उसको हमें ठीक करना होता है और जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ अपने विद्यालय में पुनः यूपी स्कालरशिप का फॉर्म जमा करना होता है .

इसे भी जाने : – PM Kisan eKyc Status Kaise Check Kare – कैसे करें PM Kisan की e-KYC

सारांश – दोस्तों यह थी हमारी आज के पोस्ट “UP Scholarship Online Form 2024” की जानकारी , आज के पोस्ट में हमने आपको यूपी स्कालरशिप के आवेदन सम्बंधित सभी जरूरी जानकारी जैसे – आवेदन करना , आवेदन का स्टेटस , डाक्यूमेंट्स क्या लगेगा और इसके लास्ट डेट के बारे में आपको जानकारी दिया हूँ , फिर भी अगर कोई चीज समझ में न आया हो तो नीचे कमेंट करके पूँछ सकते है .

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!