Youtube Video Kaise Download Karen : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आप सभी का मेरे इस आजके नए पोस्ट की जानकारी Youtube Video Kaise Download Karen में , दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे Youtube गूगल के बाद दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है, यहाँ लोग कई तरह के वीडियो शेयर करते है। जैसे- Education, Technology, Music, Health Tips, Entertainment आदि, अगर आप भी Youtube पर कोई वीडियो देखते है, और आपको पसंद आ जाती है या फिर बार- बार देखने की जरुरत पढ़ती है, अगर आपको Youtube से Video Download करने का तरीका नहीं पता हैं तो आपको Youtube से Video Download करने का Full Process Step By Step बताने वाला हूँ।
यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें ?
Youtube Video Kaise Download Kare : दोस्तों जब भी आप Youtube में विडियो देखते होंगे तो आपने भी कभी सोचा होगा की काश इसे Download कर के Mobile की Gallery में Save कर पाते. लाखों Youtube यूजर यही सोचते हैं लेकिन उन्हें ऐसा करना नहीं आता है. इसीलिए आज के इस लेख में हम Youtube से विडियो को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया बताने वाला हूँ और साथ में मोबाइल एप्प में कैसे Youtube का विडियो कैसे डाउनलोड करते है इसके बारे में भी आप को बताने वाला हूँ , आपसे एक अनुरोध है आप इस पोस्ट की पूरा पढियेगा तभी आप आसानी से कई तरीकों से Youtube का सभी विडियो फ्री में डाउनलोड कर पाएंगे .
Youtube से डायरेक्ट Video Download कैसे करे ?
यूट्यूब से विडियो कैसे डाउनलोड करें : दोस्तों आप सभी को पता होगा कि इन्टरनेट पर ऐसे बहुत सारे Third-Party Apps मौजूद हैं जिनकी सहायता से किसी भी Youtube विडियो को Download कर सकते है, उनमे सबसे ज्यादा पोपुलर Vidmate, Snaptube, TubeMate और Videoder हैं. साथ ही ये एप्प Youtube विडियो को Download काफी आसान भी है. सभी एप्प में Youtube विडियो को Download करने का प्रोसेस एक ही जैसा है. यह तरीका हम Vidmate app में कर के बता रहे हैं, आप चाहें तो किसी और एप्प को डाउनलोड कर के उससे भी विडियो डाउनलोड कर सकते हैं. जो एप्प आपको अच्छा लगता है उसे इस्तेमाल कर सकते हैं .
Vidmate एप्प से डायरेक्ट Youtube वीडियो कैसे डाउनलोड करे ?
Mobile से डायरेक्ट Youtube वीडियो डाउनलोड करे : दोस्तों मै जो आपकोें आज इस पोस्ट में Youtube से Video Download करने का तरीका बताने वाला हूँ इसमे आपको URL Change करने की जरूरत नही है और ना ही आपको Browser में कोई Website Open करने की जरूरत है। मै आपको एक मोबाइल एप्प के बारे में बताने वाला हु जिसका नाम Vidmate है , इस एप्प का प्रयोग कैसे करते है आइये जानते है .
- सबसे पहले आपको Vidmate app Download करना होगा, जिसे आप Download Button पर Click करके Download करे और इसे तुरंत Install करे।
- Vidmate Install हो जाने के बाद आप Vidmate ओपन करे और फिर Vidmate एप्प से बाहर आ जाये।
- अब आप अपने मोबाइल में Youtube में उस Video को चलायें , जिसे आप download करना चाहते है.
- अब आपको Video के Title के नीचे जो Share Button दिख रहा होगा उस पर एक बार क्लिक करे।
- अब आपको बोहोत सारे आपके मोबाइल के एप्प दिख रहे होंगे इसमे आपको Vidmate के एप्प को सेलेक्ट करना है जिसमे Download Video लिखा होगा।
- Download Video पर click करते ही Vidmate App Open हो जाएगा और यहा आपको mp3 और Video दोनों Option मिलेंगे आपको Video जिस Format और जिस Quality में चाहिए उसपर Click करे और Download बटन पर क्लिक करदे।
- अब आपकी Video Downloading शुरू हो चुकी है, इसी तरह आप किसी भी Video को Direct Youtube से Download कर सकते है।
URL में “SS” जोड़ करके Youtube video कैसे download करे ?
URL change करके video download कैसे करे : दोस्तों यह तरीका जो हम बताने जा रहे हैं इसमें आपको Youtube विडियो के URL में थोडा सा बदलाव करना पड़ेगा. इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमे विडियो को Download करने का आप्शन मिल जाता है. आप अलग-अलग विडियो क्वालिटी में उस विडियो को डाउनलोड करके मोबाइल में Save कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके यह काम कर सकते है .
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Chrome Browser या किसी भी ब्राउज़र में यूट्यूब की ऑफिसियल वेबसाइट – www.YouTube.Com को ओपन करना होगा।
- वेबसाइट करने के बाद आप जो भी Video YouTube से Download करना चाहते है उसे सर्च करके Play या ओपन कर ले।
- इसके बाद आपको URL सर्च बार में जाना है और वहां बस इतना करना है कि “www.” के बाद “ss” लगा देना है, वीडियो के URL में “www.” के बाद “ss” टाइप करने के बाद Enter बटन पर क्लिक करें।
- अगर आप अपने मोबाइल में Youtube विडियो को डाउनलोड कर रहे है तो नीचे फोटो में देखें दिए गए यूआरएल में ss कैसे लगाना है .
- और अगर आप अपने कंप्यूटर में Youtube विडियो को डाउनलोड कर रहे है तो नीचे फोटो में देखें दिए गए यूआरएल में ss कैसे लगाना है .
- अब आप सीधे Savefrom.net की वेबसाइट पर Redirect हो जाओगे। और आपके सामने Download का Button दिखाई देगा
- अब आपका पेज Reload होगा और आपके सामने आपका वीडियो होगा और उसके सामने Download Video का ऑप्शन आ जायेगा .
- अब आप कोई भी Size, Resolution और Format सिलेक्ट कर सकते है और उसके बाद Download बटन पर क्लिक कीजिये, आपका Video Download होना शुरू हो जाएगा।
- आप चाहे तो यहाँ से लिंक पेस्ट करके किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते है। इस तरह से आप आसानी से कोई भी Youtube का विडियो फ्री में डाउनलोड कर सकते है .
Instube मोबाइल App से Youtube विडियो कैसे डाउनलोड करें ?
Mobile App से Youtube Video Download करे : दोस्तों ऊपर में हमने कई तरीके आपको बताया है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन Youtube का कोई भी विडियो आसानी से अपमे मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते है , आगे एक और नया तरीका से जिसका नाम Instube मोबाइल एप्प है जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा , इससे कैसे Youtube का विडियो डाउनलोड करना है आइये जानते है .
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर से Ins tube एप्प को डाउनलोड करके इंस्टाल कर लेना है.
- या फिर आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट – https://instube.com/ पर जाना होगा , वहां से भी इस मोबाइल एप्प को डाउनलोड कर सकते है .
- अब App को अपने फ़ोन में Instube एप्प को ओपन करे ,और Photos, Media File का Access की परमिशन मांगेगा इसे आप Allow कर देना है।
- Application खुलते ही सबसे ऊपर Youtube का Icon दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके Youtube को Open कर ले।
- अब ऊपर में दिए सर्च बार में आपको जो भी वीडियो डाउनलोड करना है, उसे सर्च कर ले।
- आपके सर्च के हिसाब से सारे वीडियो दिखाई देंगे। इनमे से जो भी वीडियो डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करके Play करदें .
- अब Play हो रहे वीडियो के निचे Right Side में एक Download का Button दिखाई देगा इसे क्लिक करे।
- अब आपको वीडियो की Quality Select करने का Option मिलेगा। आज जिस भी Quality में Video को डाउनलोड करना चाहते है। उसे सेलेक्ट करे।
- निचे दिखाए Fast Download बटन पर क्लिक करे। अब आपका वीडियो Downloading शुरू हो जायेगा।
- इस तरह से आपका विडियो डाउनलोड हो जायेगा , और इस एप्प की मदद से आप Facebook और Instagram से भी Video Download कर सकते है।
- इसके आलावा आप यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए Vidmate या Snaptube नामक एप्लीकेशन का इस्तेमाल विडियो डाउनलोड के लिए कर सकते हैं।
y2mate Website से Youtube Video कैसे Download करे ?
यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें : दोस्तों यहाँ पर एक और बहुत ही अच्छी वेबसाइट के बारे में मै आपको बताने जा रहा हूँ जहाँ पर आपको बहुत सारे सभी सोशल मिडिया के विडियो मिल जायेंगे जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है .
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर , लैपटॉप में कोई भी वेब ब्राउज़र को ओपन करें उदाहरन के लिए Chrome , Opera , Safari आदि .
- अब आप खुले हुए वेब ब्राउज़र के सर्च बार में y2mate टाइप करे और इस सर्च कर लेना है .
- अब Search Results में y2mate.com की Website सबसे ऊपर दिख रही होगी , इस लिंक पर क्लिक करे।
- अब y2mate वेबसाइट के अंदर आपको एक सर्च बॉक्स दिख रहा होगा, आपको Youtube की जिस Video को Download करना है उस Video का नाम यहा लिखे और सर्च करे .
- अब आपके सामने बहुत से विडियो की लिस्ट आ जायेगी , यहाँ से आपको जिस Video को Download करना है उस पर एक बार क्लिक कर देना है .
- अब जो पेज खुलेगा इसमें आपको अपनी Video जिस Quality में Download करना है उसके आगे के Download बटन पर क्लिक कर देना है .
- अब आपकी Video Download होना Start हो गयी है, अब थोडा सा इंतज़ार कर ले जब तक की आप का पूरा विडियो डाउनलोड न हो जाये .
- इस तरह से आप जान गए की कैसे Youtube का विडियो फ्री में डाउनलोड करते है .
दोस्तों ये थी आज की हमारी बहुत ही बेहतरीन जानकारी Website से Youtube Video कैसे Download करे, y2mate Website से Youtube Video कैसे Download करे , URL change करके video download कैसे करे, जिसमे हमने जाना कई तरीको से Youtube से विडियो डाउनलोड करना , इससे सम्बंधित अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें , हमें आपके सवालो का इंतज़ार रहेगा , दोस्तों आज की जानकारी यूट्यूब से विडियो कैसे डाउनलोड करें अच्छी लगी होगी ऐसा हमें पूर्ण बिश्वास है आपका अपना साथी www.pleaseindia.com//